डेरा सच्चा सौदा में बच्चों को बांटी खाद्य सामग्री Foods Distributed At Dera Sacha Sauda

मनोज वर्मा, कैथल:
Foods Distributed At Dera Sacha Sauda: डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स ने पूज्य हजूर पिताजी के आह्वान पर मानवता भलाई के कार्य 138 के तहत गरीब बच्चों को चॉकलेट, बिस्कुट और नमकीन किटें बांटीं।

मनाया शाह सतनाम जी का जन्मदिन Foods Distributed At Dera Sacha Sauda

Food items Distributed To children in Dera Sacha Sauda

इस मौके पर पशुधन विभाग हरियाणा सरकार के चेयरमैन रणधीर गोलन विधायक हल्का पूंडरी Foods Distributed At Dera Sacha Sauda को 45 मेंबर कमेटी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया। चेयरमैन हल्का विधायक पूंडरी ने अपने कर कमलों से गरीब बच्चों को यह किटें देकर सम्मानित कार्य किया।  रणधीर गोलन ने कहा कि, हम शाह सतनाम जी का जन्मदिन मना रहे हैं, उसकी सारी साध संगत को बधाई और हजूर महाराज जी जो मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं और अपनी साथ संगत को समाज सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनका मैं तहदिल से धन्यवाद करता हूं। उनके हमारे बीच जल्दी आने की भगवान से कामना करता हूं।

45 मेंबर कमेटी के ये लोग रहे मौजूद Foods Distributed At Dera Sacha Sauda

इस मौके पर 45 मेंबर कमेटी डेरा सच्चा सौदा की तरफ से खैराती लाल, प्रेमी कृष्ण (Foods Distributed At Dera Sacha Sauda) मानस, प्रेमी धर्मवीर जाजनपुर, प्रेमी सतीश पुंडरी,ब्लाक भंगी दास राजू इंसा 15 मेंबर राजेंद्र इंसा, बलवान इंसा ,रामशरण इंसा , जगदीश इंशा, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के बहन और भाई और  समस्त साध संगत उपस्थित थी।

Also Read: दो दिन की बच्ची मृत, अंतिम संस्कार से पहले चलने लगीं सांसें
Also Read: RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook