Food Safety Team : बस से दूसरे जिला लेजाई जा रही नकली मिठाई पर फूड सेफ्टी टीम का छापा।

0
253
Food Safety Team
Food Safety Team
  • स्पलायर ने कहा चंडीगढ़ से खरीददारी कर विभिन्न तरनतारन पहुंचाई जाने वाली थी मिठाई।

Aaj Samaj (आज समाज),Food Safety Team, अखिलेश बंसल, बरनाला:
सेहत विभाग बरनाला की फूड सेफ्टी टीम ने एक बस की चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नकली मिठाइयां बरामद की हैं। यह पुष्टी फूड सेफटी अधिकारी सुश्री सीमा रानी ने की है। उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर छापामारी की गई थी। उन्होंने बताया है कि स्पलायर के कथनानुसार बरामद की गई मिठाई चंडीगढ़ से तरनतारन ले जाई जा रही थी।

जानकारी देते सिविल सर्जन बरनाला डॉ. जसबीर सिंह औलख ने बताया कि जिला की फूड सेफ्टी टीम द्वारा बाजाखाना चौक पर एक प्राइवेट कंपनी की बस में चेकिंग की गई। जिसके दौरान मौके पर ढोडा और मिल्क केक कुल 2 क्विंटल 60 किलो मिठाइयां जब्त की गईं। उनके नमूने (सैंपल) ले कर आगे की प्रक्रिया के लिए प्रयोगशाला में खरड़ भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम समय-समय पर मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की जांच करती रहेगी, ताकि आम लोगों के स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलवीर सिंह के निर्देशानुसार और डिप्टी कमिश्नर बरनाला श्रीमती पूनमदीप कौर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने पैनी नजर रखी है, ताकि मिलावटी खाना बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 9 November 2023 : कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा प्रेम और परिवार के मामले में सकारात्मक

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।