Food packets are being distributed among the poor… शौचालय में र खे फूड पैकेट बांटे जा रहे गरीबों में…

0
486

नईदिल्ली। शौचालय में रखे गए भोजन के पैकेट। जी हां बिलकुल सही। यही हो रहा है गाजियाबाद नगर निगम शौचालय में। इंडिया न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार इस कोरोना संकट के समय एक ओर तो सरकारएं अपनी पीठ थपथपा रहीं हैं कि वह गरीबों और मजदूरों को भोजन करा रहे हैं। लेकिन सच्चाई इससे इतर ही है। गाजियाबाद के विजय नगर केनगर निगम के सार्वजनिक शौचालय में गरीबोंको बांटे जाने वाले खाने के पैकट रखे गए थे। जिसे देखकर कोई भी सकते में आ सकता है। बतौर नगर निगम कर्मचारी रोज ही यहां फूड पैकेट आते हैं और लोगों को बांटे जाते हैं। यह फूड पैकट इसी तरह यहीं रखे जाते हैं। खाने वाले ज्यादा होते हैं और यहां तीन सौ पैकेट ही आते हैं कई बार कई लोगों को नहीं भी मिल पाता है। आश्चर्यकी बात यह है कि एक ओर तो हम वैश्विक महामारी से लड़ रहे हैं और वहीं दूसरी ओर इस तरह खाने के पैकेट बांटने से बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं।