ढाबा संचालक को किसी दूसरी जगह से कहा स्पेशन डिश मंगवाने को
Jind News (आज समाज) जींद: शहर में ठगी का एक अनोखा ही मामला सामने आया है। यहां पर एक ढाबा संचालक को फोन पर पहले खाना आॅर्डर किया। फिर एक स्पेशन डिश का आर्डर दिया। ढाबा संचालक ने डिश न होने की बात कही तो उसे किसी दूसरे होटल का नंबर देकर वहां से डिश आॅर्डर करके भेजने को कहा। ढ़ाबा संचालक ने डिश आॅर्डर कर दी और उसकी साढ़े 12 हजार की पेमेंट भी कर दी। खाने का कुल बिल 27 हजार रुपए बना। जब होटल का कर्मचारी खाना लेकर दिए गए पते पर पहुंचा तो उसे खाना गरीबों में बांटने को कहा गया और कहा कि पैसे वह खुद दे देगा।
ढाबा संचालक के फोन पर फर्जी वाउचर भी भेजा गया। मामला जब भाजपा नेता के संज्ञान में आया तो वह हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने होटल से कोई खाना नहीं मंगवाया। जिस नंबर पर आॅनलाइन पेमेंट करके स्पेशल डिश मंगवाई गई थी, वह नंबर ही नहीं मिला। बाद में पता चला कि ठगी करने वाले ने 12,500 रुपए ठग लिए हैं।
दोनों बिल खाने के साथ भेजने को कहा
जानकारी के अनुसार जींद के बत्तख चौक पर ढाबा चलाने वाले व्यक्ति ने बताया कि शनिवार को उसके पास व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि वह भाजपा के जिला महासचिव डॉ. राज सैनी के यहां से बोल रहा है। डॉक्टरों की कांफ्रेंस बुलाई गई है। इसमें भाग लेने वाले डॉक्टरों के लिए लंच की व्यवस्था करनी है। उसने कुछ डिश का आॅर्डर दिया। इसमें एक खास तरह की डिश भी शामिल थी।
उसने बताया कि वह स्पेशल डिश उसके पास उपलब्ध नहीं है। कॉल करने वाले ने ढाबा संचालक को एक मोबाइल नंबर दिया और उस नंबर पर कॉल करके डिश आॅर्डर करने को कहा। उसने कहा कि वह दोनों डिश का बिल एक साथ बना देगा। कॉल करने वाले ने जो मोबाइल नंबर दिया था, उस पर एक कंपनी का नाम लिखा था। ढाबा संचालक ने डिश का आॅर्डर दिया और आॅनलाइन 12,500 रुपए का भुगतान भी कर दिया।
कुल 27 हजार का खाना किया आर्डर
ढाबा संचालक ने बताया कि उसने इसे कंपनी समझकर 12,500 रुपए का भुगतान कर दिया। आॅनलाइन 12,500 रुपए की ठगी की। ठगी करने वाले ने उन्हें राज अस्पताल के नाम से 27,000 रुपए के वाउचर का स्क्रीनशॉट भी भेजा। जब काफी देर तक ढाबा संचालक द्वारा आॅर्डर की गई डिश उन तक नहीं पहुंची तो उन्होंने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन नंबर नहीं मिला।
जब ढाबा संचालक ने खाना आॅर्डर करने वाले व्यक्ति से बात की तो दूसरी तरफ से कहा गया कि अब डॉक्टरों का सम्मेलन खत्म हो गया है, अब खाने का क्या करेंगे, जरूरतमंदों या किसी को भी बांट दें, वह तो पेमेंट कर चुके हैं। इसके बाद ढाबा संचालक ने भाजपा नेता डॉ. राज सैनी से संपर्क किया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। भाजपा नेता डॉ. राज सैनी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। अगर किसी को उसके नाम से आॅर्डर मिलता है तो उसे सबसे पहले उससे संपर्क कर आॅर्डर के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : हरियाणा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा बोली- मुझे किसी भी अवसर पर कोई फूल या उपहार न दें