Food Hub हिसार: हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री एवं हिसार विधानसभा सीट से BJP विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने शहर को कई बड़ी सौगात दी है. शुक्रवार को उन्होंने हिसार शहर की कपड़ा मार्केट की 4 हजार वर्ग गज जमीन पर बनने वाले स्ट्रीट फूड हब का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि इस फूड हब में खाने- पीने की चीजों के अलावा फल व सब्जियां भी मिलेगी. फूड हब को धूप व बारिश से बचाव हेतु शेड बनाएं जाएंगे और फर्श पर इंटरलॉकिंग प्योर ब्लॉक लगाएं जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि इस फूड हब में स्ट्रीट वेंडर्स के साथ- साथ यहां आने वाले लोगों के लिए भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इस फूड हब को सेक्टर- 14 की कमर्शियल मार्केट की पार्किंग से जोड़ा जाएगा, ताकि वाहन पार्किंग को लेकर समस्या न उठानी पड़े. इसके अलावा, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बिजली- पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि शहर के लोगों को यहां साफ- सुथरा खाना मिलें, इसके लिए यहां खाना बनाने वालों को फूड सेफ्टी एण्ड स्टैण्डर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के मानकों, जिसमें उन्हें हाथों में दस्ताने व सिर पर टोपी रखनी होगी जैसे नियमों का पालन करना होगा. वहीं, खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले तेल व मसालें भी FSSAI के मानकों के अनुसार होंगे. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
हिसार से बीजेपी विधायक डॉ कमल गुप्ता ने नगर निगम के लिए कैटल वैचर वैन, इलेक्ट्रिक स्काई लिफ्टिंग मशीन व ट्री- ट्रीमिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर बड़ी सौगात दी है. उन्होंने बताया कि स्काई लिफ्टिंग मशीन से शहर में स्ट्रीट लाइटें ठीक करने व बिजली के तारों को उंचा- नीचा करने के काम में आसानी होगी. इस मशीन की खरीद पर 22.60 लाख रूपए खर्च हुए हैं.
इसके अलावा, शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 93 लाख रूपए की धनराशि खर्च कर खरीदी गई 2 वाटर स्मॉग मशीनों को भी हरी झंडी दिखाई गई है. वहीं, शहर में बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए 3 कैटल वैचर वैन को हरी झंडी दिखाई गई है. इन पशुओं को ढंढूर स्थित गौ अभयारण्य केंद्र में भेजा जाएगा.
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…