Food Festival: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर करनाल की कर्ण लेक परआयोजित फूड फेस्टिवल का हुआ समापन

0
123
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर करनाल की कर्ण लेक परआयोजित फूड फेस्टिवल का हुआ समापन
Food Festival: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर करनाल की कर्ण लेक परआयोजित फूड फेस्टिवल का हुआ समापन
  • लोगों ने राजस्थान और गुजरात के व्यंजनों का खूब उठाया लुत्फ

World Tourism Day, (आज समाज),प्रवीण वालिया, करनाल: करनाल की कर्ण लेक पर धूमधाम से आयोजित हुए फूड फेस्टिवल का हुआ समापन । विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर हजारों की संख्या में फूड फेस्टिवल में पहुंचे पर्यटकों ने राजस्थानी व गुजराती चटपटे व स्वाद से भरपूर व्यंजनों का जमकर मज़ा उठाया।

व्यवसायियों को भी अपना हुनर दिखाने का मिला मौका

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर कर्ण लेक के एडीएम विजेंद्र शर्मा ने विश्व पर्यटन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि दो दिवसीय फूड फेस्टिवल में पर्यटकों ने काफी उत्साह दिखाया है। करनाल में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया जो काफी सफल रहा। जिला वासियों को राजस्थानी व गुजराती व्यंजनों का स्वाद चखने और उन्हें समझने का मौका मिला है। इस प्रकार के आयोजनों से पारस्परिक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और इनसे जुड़े व्यवसायियों को भी अपना हुनर दिखाने का भी अच्छा मौका मिलता है तथा उनकी आय के साधन बढ़ते हैं। फूड फेस्टिवल में ढोकला, दाबेली, जलेबी फाफड़ा, कढ़ी, दाल बाटी, खोबा रोटी, मलाई घेवर, थेप्ला, केर संगरी व्यंजनों का स्वाद पर्यटकों को काफी भाया।

विश्व पर्यटन दिवस पर फूड फेस्टिवल में चाट-पकोड़ी, टिक्की, गोलगप्पे आदि के स्टॉल लगाए गए। लोगों के मनोरंजन के लिये दोनों राज्यों के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। हरियाणा अपने अभूतपूर्व पर्यटन स्थलों के लिए भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में प्रसिद्ध है। पर्यटन की सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है। कर्ण लेक बेहद सुंदर लेक भी है।

ये भी पढ़ें : Sharadiya Navratri 2024 : 3 अक्टूबर से आरंभ हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि, अष्टमी व नवमी पूजन होगा एक ही दिन

ये भी पढ़ें : Gurmeet Ram Rahim: विधानसभा चुनावों से पहले गुरमीत राम रहीम ने फिर मांगी 20 दिन की पैरोल, फिर बाहर आएगा डेरा प्रमुख राम रहीम