Food Distributed To Children In Bal Bhavan बाल भवन में बच्चों को वितरित किया पौष्टिक भोजन

0
314
Food Distributed To Children In Bal Bhavan

Food Distributed To Children In Bal Bhavan

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र
जिला बाल भवन में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य सौरभ बठला की तरफ से बच्चों को पौष्टिक भोजन वितरित किया गया। इसके अलावा सेक्टर-7 में भी बच्चों को भोजन वितरित किया गया। सोमवार को बाल भवन और सेक्टर-7 में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य सौरभ बठला की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन विभाग के महाप्रबंधक अशोक मुंजाल थे। इस स्कूल में दर्जनों बच्चों को भोजन वितरित किया गया। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला, जिला बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल, एक्सईन सुरेंद्र, सुभाष बठला, सुदेश बठला, मोनिका बठला, अरुण बठला, केएल बठला, कृषि विभाग के प्रोजेक्ट अधिकारी आरुष बठला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read Also : Statement Of Prof. Rajbir Singh भारतीय साहित्य रचना प्रक्रिया में समावेशी कलेवर होना जरूरी : प्रो. राजबीर सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook