Faridabad News: फरीदाबाद की फूड एंड सप्लाई आॅफिसर सस्पेंड

0
136
Faridabad News: फरीदाबाद की फूड एंड सप्लाई आॅफिसर सस्पेंड
Faridabad News: फरीदाबाद की फूड एंड सप्लाई आॅफिसर सस्पेंड

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर राशन डिपो पर की थी रेड
गेहूं की बोरियों में भरा मिला था रेत
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद की डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर सीमा शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। सीमा शर्मा पर काम में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। 30 नवंबर को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पलवल में राशन डिपो पर रेड की थी। तब उन्हें गेहूं की बोरियों में रेत भरा हुआ मिला था। उसी समय उन्होंने अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए थे। सीमा शर्मा की जगह राजेश्वर मुदगिल को डीएएफएससी का कार्यभार सौंपा गया है।

सीमा शर्मा के पास पलवल का भी था कार्यभार 

सीमा शर्मा के पास फरीदाबाद के साथ पलवल का भी कार्यभार था। 30 नवंबर 2024 को मंत्री राजेश नागर ने पलवल के कुशक-बड़ौली गांव में राशन डिपो पर छापेमारी की थी। जब गेहूं की बोरियों की जांच की गई तो वहां रेत भरा हुआ मिला। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जांच के आदेश दिए और फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। मंत्री ने गांव के दूसरे डिपो पर भी छापेमारी की थी, यहां पर मंत्री को डिपो पर कई प्रकार की अनियमितताएं देखने को मिली थीं।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : दो दिन लोगों से साफ हवा में ली सांस

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज इन रास्तों पर जाने से बचें, नहीं तो होगी परेशानी