आज समाज, डिजिटल : गलत तरीके से बनाए गए BPL-OPH कार्ड को शिकायत के बाद भी कैंसिल नहीं करने पर फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर सस्पैंड हो गया है। फरीदाबाद में आज जनता दरबार लगा था जिसमें सीएम मनोहर लाल ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक सैतई गांव के धीरज नाम के व्यक्ति ने फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को गलत तरीके से बनाए गए BPL-OPH कार्ड कैंसिल करने के लिए शिकायत दी थी। लेकिन इंस्पेक्टर शिकायतकर्ता पर ही शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद इस मामले की शिकायत उक्त व्यक्ति ने सीएम मनोहर लाल से की।
मुख्यमंत्री को दी शिकायत में धीरज ने बताया कि उनके गांव में गलत तरीके से कई BPL-OPH कार्ड बनाए गए हैं। इसकी शिकायत फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर से भी की गई है, लेकिन वह अब मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
शिकायत पर सुनवाई करते हुए सीएम खट्टर ने मौके पर ही फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। जनता दरबार के दौरान सीएम मनोहर लाल के साथ सीएमओ के सभी अधिकारी मौजूद रहे। इनमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ सहित डीपीआरओ राजन शर्मा भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Global Hunger Index Report 2022 : भारत में भूखमरी श्रीलंका और पाकिस्तान से ज्यादा, चिंता बढ़ा रही ये रिपोर्ट
ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh Assembly Elections : 12 नवम्बर को वोटिंग, 8 दिसम्बर को नतीजे, जानिए पूरा शेडयूल