कोविड और ओमीक्रोन संक्रमण का माध्यम फूड भी हो सकता है : भाटिया Food and Safety Department of Haryana Government

0
513
Food and Safety Department of Haryana Government

कोविड और ओमीक्रोन संक्रमण का माध्यम फूड भी हो सकता है : भाटिया Food and Safety Department of Haryana Government

  • जिले भर में दिया जा रहा है फूड का कारोबारियों को प्रशिक्षण

प्रवीण वालिया, करनाल :

Food and Safety Department of Haryana Government : उपभोक्ताओं को कोविड और ओमीक्रोन से बचाने के लिए फूड कारौबारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कोविड का संक्रमण फूड के माध्यम से भी फैल सकता है।(Food and Safety Department of Haryana Government)  इसी दिशा में करनाल के तरावड़ी मे करनाली गेट अग्रवाल धर्मशाला में हरियाणा सरकार के फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के फास्टेक ट्रेनिंग पार्टनर ए क्यू एमसीएस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया ।

सभी खाद्य कारोबारियों ने हिस्सा लिया

इस ट्रेनिंग की अध्यक्षता राज गौरव ने की। जिसमें सभी खाद्य कारोबारियों ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग के दौरान एफ.एस.एस.आई से अप्रूव ट्रेनर आंचल भाटिया ने कोविड/ऑमिक्रान जैसी महामारी के दौरान कैसे दुकानदार को कार्य करना है इत्यादि बताया। फॉस्टैक ट्रेनिंग पार्टनर एफ.एस.एस ए.आई. की तरफ से राज गौरव ने दुकानदारो को हाइजीनिक किट भी उपलब्ध कराई। भविष्य में उक्त वर्णित दुकानदारों के पास फॉस्टैक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट न होने की दशा में विभाग द्वारा चालान भी किया जा सकता है ।

इस ट्रेंनिग मे 35-40 दुकानदारों ने ट्रेंनिग लेके सर्टिफिकेट बनवाए ।(Food and Safety Department of Haryana Government)  वर्ष 2019 में फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा ट्रेंनिंग देकर फॉस्टैक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट बनाए गए थे जिनकी अवधि 2 वर्ष की थी जिनके पास सर्टिफिकेट थे उनको रिन्यू कराया गया और जिन दुकानदारों के पास नहीं थे, उन्होंने भी ट्रेनिंग लेकर फॉस्टैक सर्टिफिकेट बनवाएं इस अवसर पर टीम के सदस्य बलविंदर, हर्षित और मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य