Food and financial help given in many places: आईटीवी फाउंडेशन की मुहीम-कई स्थानों पर की गई भोजन की और आर्थिक मदद

0
308
Chandigarh main ITV Network ki '' NA CORONA SE NA BHOOKH SE MARNE DAINGE '' Muhim ke sath jude Shivanand Chobey Memorial Cheritible Trust ke chairman Sanjay Chaubey aur Sanstha ki sachiv Saroj chobey . Inhone INDUSTRIAL AREA ke SLUM AREA main jarurat mand logon ko khana khilaya Photo Ajit kaushal
कोरोना वायरस के कारण मुश्किल की घड1ी में फंसे लोगों के लिए आईटीवी फाउंडेशन का प्रयास लगातार रंग ला रहा हैण् शहर में कोरोना के कारण लगे कफ्र्यू से बेसहारा हो चुके लोगों के लिए पिछले कई दिनों से भोजन उपलब्ध कराने से लेकर आर्थिक मदद दिलाने के लिए आज समाज और आईटीवी नेटवर्क की पूरी टीम दिन रात काम में लगी हुई है; सोमवार को भी आईटीवी फाउंडेशन के प्रयासों से शहर के सैकड1ों गरीब और मजबूर लोगों को खाना खिलाने   के अलावा आर्थिक सहयोग दिलाने का काम किया गया; आज सबसे बड1ी बात है कि फाउंडेशन की मुहीम के साथ शहर के समाज सेवियों की फौज खड1ी हो रही है;
वहीं सेक्टर-32 आरडब्ल्यूए के प्रधान रंजना ने भी आज कमाल ही कर दिया; रंजना ने सेक्टर के ही लोगों के साथ मिलकर गरीब लोगों के लिए खाना तैयार किया और आईटीवी नेटवर्क की टीम के साथ उन लोगों के बीच में खाना बांटने चली गई, जहां मजदूर फंसे हुए थे; रंजना ने कहा कि आईटीवी फांउडेशन की ओर से प्रोत्साहन मिलने उन्होंने भी गरीब लोगों को खाना खिलाने का बीड1 उठाया है;
आईटीवी फाउंडेशन की ओर से गरीब लोगों का पेट भरने का बीड1ा उठाने की इस मुहिम में कांग्रेसी नेता व समाजसेवी एचएस लक्की ने भी हाथ बंटाया; उन्होंने सेक्टर-8 मंदिर में सैकड1ों लोगों के खाना तैयार कर स्थानीय पुलिस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचवाया; लक्की तारीफ करते हुए कहा कि आईटीवी फाउंडेशन ने शहर में जागरूकता लाकर गरीबों और बेसहारा के लिए बहुत बड1ा पुण्य का काम किया है; उन्होंने कहा कि मुहिम के साथ जुड़कर तब तक भूखे लोगों को खाना तब तक खिलवाएंगे जबतक शहर में कर्फ्यूं और लोकडाउन खत्म न हो जााए;
आईटीवी फाउंडेशन की मुहीम के साथ जुड1ते हुए समाज सेवी अनवारूल हक और उनकी पत्नी जन्नत जहां ने आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों मनीमाजरा, सेक्टर-51, हल्लोमाजरा के अलावा अन्य जगहों पर कर्फ्यू में फंसे हुए लोगों को खाना खिलवाया; साथ ही बेसहारा लोगों को आश्वस्त किया कि इस नेक काम में फाउंडेशन के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करते रहेंगे।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आईटीवी फाउंडेशन के तहत शिवानंद चैबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चैबे व संस्था की सचिव सरोज चैबे ने भूखे और जरूरत मंद लोगों को खाना खिलाने की मुहिम में आज भी शहर में घूम घूमकर बेसहारा लोगों को खाना खिलाया। उन्होनंे भी आईटीवी फाउंडेशन की महिम को आगे भी चलाए रखने के लिए आश्वस्त किया;
वहीं पंजाबी ढाबा के मालिक प्रवीन दुग्गल उर्फ विशु ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरत मंद और भूखे लोगों को चाय औरभोजन करवाया। विशु ने आईटीवी फाउंडेशन की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि आज समय है कि लोगों को गरीब और मजबूर लोगों के लिए काम करना चाहिए।
आईटीवी फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम के साथ लगातार शहरवासी जुड़ रहें हैं। इसी क्रम में बापूधाम निवासी व पार्षद दिलीप शर्मा ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बापूधाम के अलावा अन्य जगहों पर में रह रहे जरूरतमंद लोगों को राशन सहित खाना खिलाया;  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू में वह पिछले कई दिनों से लोगों की मदद कर रहे हैं।