इशिका ठाकुर,करनाल:

यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय के एनएसएस प्रकोष्ठ तथा रोड़ सेफ्टी कल्ब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जागरूकता रैली को प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में काफी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि सड़क पर चलते हुए यदि हम यातायात नियमों का सही तरीके से पालन करेंगे तो इस न केवल समाज में जागरूकता आएगी बल्कि दुर्घटनाएं भी कम होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करते हुए हेलमेट पहनाकर जागरूक किया।

प्राचार्य ने कहा कि जागरूकता रैली का उद्देश्य ही समाज में यातायात नियमों की पालना के संदर्भ में नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है।

प्राचार्य ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि यातायात नियमों का पालन करना नागरिकों की आदत में शामिल होना चाहिए न कि पुलिस कार्रवाई का भय या मजबूरी। उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए आह्वान किया कि वह समाज में भी जागरूकता पैदा करने का निरंतर प्रयास करें। ताकी रोज हो रहे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बलराम शर्मा ने भी स्वयंसेवकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।

इस मौके पर डॉ संजय शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :सीईटी परीक्षा में पलक इंस्टिट्यूट एकेडमी के छात्रों ने पाई सफलता

ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा

ये भी पढ़ें :शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन–आनलाइन आवेदन आमंत्रित:- उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook