- शराब पीकर किसी भी प्रकार का वाहन न चलाएं:- थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश
Aaj Samaj (आज समाज),Follow Traffic Rules,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश ने टैक्सी स्टैंड महेंद्रगढ़ पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
ट्रक चालकों से शराब पीकर किसी भी प्रकार का वाहन न चलाने के लिए आह्वान किया
उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिए। वाहन चालकों को बताया कि रात में हार्न के साथ डीपर का प्रयोग करें। इसके बाद ही ओवर टेक करें, ताकि हादसे से बचा जा सके। ट्रक चालकों से शराब पीकर किसी भी प्रकार का वाहन न चलाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारी वाहन चालक अपनी निर्धारित लेन में ही वाहन चलाएं।
वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, रॉन्ग साइड में वाहन न चलाएं, तेज गति से वाहन न चलाएं, शराब पीकर वाहन ना चलाएं, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। ट्रक या टैंपो चालक किसी भी होटल या ढाबे के आगे वाहनों को सड़क पर खड़ा ना करें। अगर किसी वाहन में तकनीकी खराबी हो जाती है तो उक्त वाहन को सड़क किनारे से दूर खड़ा करें और उसकी लाईट व इंडिकेटर जलाएं।
- Medical College Karnal: हरियाणवी व पंजाबी गानों की धुनों पर थिरके भावी डॉक्टर
- Summer Tips: जानें गर्मी और हीट वेव से बचने के लिए पहनें किस तरह के कपड़े
- Aaj Ka Rashifal 04 June 2024: आज मिलेगी सफलता, पद-प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, निवेश में लाभ होगा, पढ़ें राशिफल