व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने पर पर्सनल जानकारियां हो सकती है लीक
WhatsApp Hack (आज समाज) नई दिल्ली: आज हर कोई चैट करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। तकनीक के इस युग में व्हाट्सएप चैट का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। जैसे-जैसे व्हाट्सएप चैट का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। वैसे-वैसे ही व्हाट्सएप पर डेटा लीक होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। हम व्हाट्सएप पर मैसेज, फोन नंबर, फोटोज और वीडियोज समेत कई पर्नल जानकारियां शेयर करते है।

अगर आपका फोन हैक हो गया तो ये जानकारियां आसानी से किसी हैकर के पास जा सकती हैं। कई बार तो लोगों को पता भी नहीं चलता कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो चुका है। ऐसे में उनकी कई पर्सनल जानकारियां लीक हो चुकी होती है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपका व्हाट्सएप अकाउट हैक हो चुका है।

व्हाट्सएप हैक होने के संकेत

  • व्हाट्सएप हैक होने का पहला संकेत है कि आपको उन मैसेज का रिप्लाई मिलने लगता है, जो आपने कभी भेजे ही नहीं।
  • दोस्तों से शिकायत मिले कि आपके नंबर से अजीब मैसेज भेजे जा रहे हैं।
  • आपकी चैट से ऐसे मैसेज डिलीट हो जाएं, जो आपने डिलीट नहीं किए।
  • WhatsApp से अचानक लॉगआउट हो जाएं और दोबारा लॉगिन करने पर OTP मांगा जाए।
  • आपकी मर्जी के बिना WhatsApp ग्रुप जॉइन हो जाएं।
  • आपको अपने अकाउंट से स्टेट्स या स्टोरी पोस्ट हुई दिखे।
  • WhatsApp की सिक्योरिटी वेरिफिकेशन कोड की रिक्वेस्ट आए, जो आपने नहीं की।

कैसे हैक होता है व्हाट्सएप

  • Linked Devices के जरिए – वे आपके WhatsApp को किसी दूसरी डिवाइस से लिंक कर देते हैं और आपकी सारी एक्टिविटी ट्रैक कर सकते हैं।
  • अकाउंट ट्रांसफर करके – हैकर अपने फोन में आपके WhatsApp नंबर को रजिस्टर कर लेता है। इससे आप अपने अकाउंट से बाहर हो जाते हैं, लेकिन पुराने मैसेज हैकर्स तक नहीं पहुंचते।

व्हाट्सएप हैक हो जाए तो क्या करें

अगर आपको लगे कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत Linked Devices में जाकर अनजान डिवाइस को लॉगआउट कर दें। WhatsApp को दोबारा इंस्टॉल करके अपने नंबर से लॉगिन करें और नया OTP डालें। अगर हैकर ने सिक्योरिटी पिन सेट कर दिया है, तो Forgot PIN का इस्तेमाल करें। अपने दोस्तों और परिवार को तुरंत आगाह करें कि कोई आपके नाम से मैसेज भेजकर पैसे मांग सकता है।

कैसे बचें?

  • Two-Step Verification ऑन करें।
  • कभी भी OTP किसी के साथ शेयर न करें।
  • अनजान मैसेज या लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • WhatsApp की सिक्योरिटी सेटिंग्स को हमेशा अपडेट रखें।