Smartphone Tips: फोन भीग जाने पर अपनाएं यह टिप्स

0
68
Smartphone Tips: फोन भीग जाने पर अपनाएं यह टिप्स
Smartphone Tips: फोन भीग जाने पर अपनाएं यह टिप्स

डिवाइस को तुरंत आॅन करने की कोशिश न करें
Smartphone Tips (आज समाज) नई दिल्ली: कई दफा मोबाइल फोन पानी में गिर जाता है। फोन में अंदर पानी चला जाता है। जिस कारण फोन काम करना बंद कर देता है। अगर फोन को पानी से तुरंत बाहर निकाल लिया जाएगा तो कुछ आसान से टिप्स फॉलो करके उसे ठीक किया जा सकता है। जिससे आपके पैसे की भी बचत होगी और फोन भी काम करना शुरू कर देगा। इस लेख में हम आपको गीले गैजेट को सुखाने के तरीके बता रहे है।

गीले गैजेट को सुखाने के तरीके

  • तुरंत पावर आॅफ करें, डिवाइस को आॅन करने की कोशिश न करें, वरना शॉर्ट-सर्किट हो सकता है।
  • एक्सेसरीज हटाएं, बैटरी (अगर हटाई जा सके), सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल लें।
  • लिंट-फ्री क्लॉथ यूज करें, डिवाइस को हल्के से पोंछकर एक्स्ट्रा पानी हटाएं।
  • सिलिका जेल पैकेट्स यूज करें, यह नमी सोखने में बेहद असरदार हैं और आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स या जूतों की पैकिंग में मिलते हैं।
  • एयर ड्राय करें, डिवाइस को सूखी, हवादार जगह पर 24-48 घंटे के लिए छोड़ दें।
    वैक्यूम या ब्लोअर यूज करें, लो-प्रेशर वैक्यूम नमी हटाने में मदद कर सकता है, लेकिन हेयरड्रायर अवॉइड करें। क्योंकि, ये पानी को अंदर धकेल सकता है।

कुछ लोग अपनाते है यह तरीका

वहीं कुछ लोग गीले गैजेट्स, खासकर स्मार्टफोन्स को सुखाने के लिए उसे कच्चे चावल के कटोरे में रख देते है। चावल को यूज करने के पीछे लॉजिक ये है कि ये हवा से नमी सोख सकता है, जो शायद गीले डिवाइस से पानी बाहर निकालने में मदद करे। हालांकि चावल कुछ नमी सोख लेता है, लेकिन ये गीले गैजेट को सुखाने का सबसे अच्छा तरीका नहीं है।

चावल की दिक्कत ये है कि ये डिवाइस के अंदर से पानी को एक्टिवली बाहर नहीं खींचता। छोटे इंटरनल पार्ट्स में फंसा पानी जरूरत से ज्यादा वक्त तक रह सकता है, जिससे जंग लगने और परमानेंट डैमेज का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, गीले डिवाइस को चावल में रखने से दूसरी परेशानियां भी हो सकती हैं। चावल के छोटे कण या धूल फोन के पोर्ट्स या इंटरनल पार्ट्स में घुस सकते हैं, जिससे और नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें : सिर्फ एक क्लिक में डिलीट करें फालतू के ई-मेल