Follow the social distancing on Eid, the religious leader will be conscious about Corona: ईद पर पालन हो सोशल डिस्टेसिंग का, धर्मगुरु करेंगे कोरोना को लेकर सचेत

0
321

अंबाल सिटी। ईद का त्योहार है, पर कोरोना का खतरा टला नहीं है। ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो इसके लिए धर्मगुरु कोरोना को लेकर सचेत करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोडल अफसर इन धर्मगुरुओं से मिल रही हैं और लोगों को सचेत करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इधर 10 से ज्यादा दिन बीत गए हैं जब कोरोना का कोई पाजीटिव केस सामने नहीं आया है। पर खतरा टला नहीं है। आस पास के जिलों में कोरोना के सक्रिय केस सामने आए हैं।
ईद की पूर्व संध्या पर स्वाथ्य विभाग की नोडल अफसर बलविन्दर कौर ने शुक्रवार को वक्फ बोर्ड के लॉ अफसर इकबाल अहमद के साथ जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों में गई और वहां इमामों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इमामों से कोरोना वायरस के संबंध मे चर्चा की और कहा कि बचाव ही सुरक्षा है। इस पर इमामों में ने आश्वासन दिया कि वह लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।
आस पास के जिलों में कोरोना के केस से बरकार है खतरा
यह सच है कि अंबाला में बीते 10 दिनों से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी कोरोना का कोई पाजीटिव केस सामने नहीं आया है। पर करनाल,चंडीगढ़ समेत कई अन्य स्थान हैं जहां पर कोरोना के सक्रिय केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में अंबाला में खतरा बना हुआ है। इधर अंबाला में फिलहाल हालात यह है कि कोरोना के सक्रिय केस ठीक हो चुके हैँ। अंबाला में अब तक कुल 42 केस सामने आए और जिसमेंं 2 की मौत हो गई और 40 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।

657 प्रवासी श्रमिकों को जारी किए गए हेल्थ सार्टीफिकेट
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों लगभग 657 प्रवासी श्रमिकों को हैल्थ सर्टिफिकेट जारी किया। आज तक स्वास्थ्य विभाग लगभग 13846प्रवासी श्रमिकों को सर्टिफिकेट जारी कर चुका है। वहीं कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 4809 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 4670 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 101 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जिले के 8 कंटनेमैंट जोन में आज विभिन्न टीमों ने सर्वे किया तथा 12825 लोगों को स्क्रीन किया।
शुक्रवार  जिला में 10 विभिन्न मोबाईल टीमों ने जिले के अलग-अलग स्थानों में जाकर आज 426 व्यक्तियों का चैकअप किया। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से जिले में मोबाईल टीमों ने कुल 4 लाख 62 हजार 793 लोगों का निरीक्षण किया है तथा कुल 1056 लोगों को आईएलआई एवं सारी जैसे लक्षणों के साथ रैफर किया गया।

ईद के मद्देजनर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसके चलते शनिवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं से इस मामले पर चर्चा की गई है। वह लोगों को नियम पालन को लेकर प्रेरित करेंगे। अंबाला में कोरोना का खतरा टला नहीं है,ऐसे में सचेत रहना बेहद जरूरी है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला