- अदालतों में ब्यानों से मुकरने वाले गवाहों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही लाएं अमल में, चिन्हित अपराधों की बढिय़ा तरीके से करें पैरवी, दोषियों को मिले सजा : उपायुक्त अनीश यादव
इशिक ठाकुर,करनाल:
उपायुक्त ने चिन्हित अपराधों को लेकर की समीक्षा, पुलिस अधीक्षक रहे उपस्थित, जिला न्यायवादी को दिए निर्देश।उपायुक्त अनीश यादव ने चिन्हित अपराधों के मामलों को लेकर जिला न्यायवादी को निर्देश दिए कि अदालतों में ब्यानों से मुकरने वाले गवाहों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए और चिन्हित अपराधों की बढिय़ा तरीके से पैरवी करें ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में चिन्हित अपराधों के मामलों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, जिला न्यायवादी डा. पंकज, सहायक जिला न्यायवादी बृज मोहन तथा जिला जेल के डीएसपी जसवंत सिंह मौजूद रहे। आज की बैठक में 74 मामलों की समीक्षा की गई, जोकि न्यायालय से निर्णय होने के उपरांत उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे।
बैठक में जिला न्यायवादी ने बताया कि इनमें से 12 मामलों के दोषियों को सजा हो चुकी है तथा 62 मामलों के अपराधी बरी हो गए हैं। इस पर उपायुक्त ने जिला न्यायवादी को अपराधियों के बरी होने का कारण पूछा, जिस पर जिला न्यायवादी ने बताया कि अधिकांश मामलों में गवाह के अदालतों में ब्यानों से मुकर जाने के बरी हुए हैं। उपायुक्त ने जिला न्यायवादी को निर्देश दिए कि अदालतों में ब्यानों से मुकरने वाले गवाहों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने दुष्कर्म के मामलों में भी कड़ा संज्ञान लिया और कहा कि फोरेंसिक लैब में सही तरीके से जांच करवाएं तथा डीएनए का भी मिलान करवाएं।
उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया से कहा कि आईपीसी एक्ट के अलावा स्पेशल एक्ट को भी प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए सही तरीके से प्रक्रिया को अपनाया जाए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
ये भी पढ़ें : उद्यमी हरियाणा पुरस्कार के लिए आवेदन 31 तक
ये भी पढ़ें : एसडीएम हर्षित कुमार ने किया राशन डिपो का औचक निरीक्षण
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये