• कहा – वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें चालक
  • डंपर व ट्रक वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर का करें इस्तेमाल

प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने अपील की है कि वाहन चलाते समय लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालना करें। कोहरे की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में सड़क हादसों का डर बना रहता है। उन्होंने कहा कि चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल बिल्कुल न करें। नियमों का पालन करने से सड़क हादसों को टाला जा सकता है।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि वाहन चालक अपने वाहनों पर फॉग लाइटें जरुर लगाएं। इससे धुंध में गाड़ी चलाने में आसानी रहती है। इसके साथ-साथ वाहनों को तेज गति से न चलाएं। तेज गति से हादसे होने की संभावना बनी रहती है। वाहनों को ओवरटेक करने की बजाए उचित दूरी बनाकर रखें। यातायात के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें।

डंपर व ट्रकों पर लगाएं रिफ्लेक्टर

उपायुक्त अनीश यादव ने भारी वाहन चालकों से आह्वान किया कि वे अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाएं। धुंध में हादसे रोकने में रिफ्लेक्टर अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने भारी वाहन चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि वाहन को लो-बीम पर हेड-लाइट्स के साथ ड्राइव करें क्योंकि हाई-बीम कोहरे में बैक रिफ्लेक्ट कर विजिबिलिटी को बाधित करती है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने वाहनों को मुख्य सड़क पर पार्क नहीं करना चाहिए। इसके विपरीत वाहनों के इंडीकेटर्स को ऑन कर लें, बाई या मेन रोड़ से दूर वाहनों को पार्क करें।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग

ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook