कुरुक्षेत्र 26 अप्रैल इशिका ठाकुर: 

Follow Lane Driving Rules : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नेशनल हाईवे पर सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भारी वाहनों के मालिकों को लेन ड्राईविंग के नियमों की पालना करवाने के लिए वाहन मालिकों से की मीटिंग ।

Read Also: नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगें : प्रो. रामबिलास शर्मा Former Education Minister Rambilas Sharma

प्राईवेट बस चालक निर्धारित सवारियों से अधिक सवारी न बैठायें (Follow Lane Driving Rules)

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपने कार्यालय में भिन्न-भिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से मिटिंग की । उन्होंने संगठनों के पदाधिकारियों व भारी वाहनों के मालिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राईवेट बस चालक निर्धारित सवारियों से अधिक सवारी न बैठायें, नेशनल हाईवे पर चलते समय भारी व सभी हल्के वाहन नियमानुसार अपनी लेन में चलें । बस की छत पर कोई सवारी न बैठायें । बिना निर्घारित स्थान के बसों को न रोका जाए । ट्रक चालक नेशनल हाइवे पर अपनी बाईं लेन में चलें ।

नियमों का पालना न करने से नेशनल हाईवे पर हर दिन कोई न कोई दुर्घटना (Follow Lane Driving Rules)

अक्सर देखा गया है कि भारी वाहन ओवरटेकिंग लेन पर चलते हैं जिससे सडक हादसों की संभावना अधिक रहती है । जिसको कम करने के लिए अपनी निर्घारित लेन में ही चलें । नियमों का पालना न करने से नेशनल हाईवे पर हर दिन कोई न कोई दुर्घटना घट रही है। जिसमें ज्यादातर बेकसूर लोग अपनी जान गंवा देते हैं । ड्राइविंग की समझ के अभाव और यातायात नियमों की अवहेलना ने हमारी सडकों को बेहद असुरक्षित बना दिया है। मोटर वाहन चालकों, साईकिल चालकों और पैदल चलने वालों को भी यातायात नियमों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है।

जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए बनाए गये नियमो का पालम करे (Follow Lane Driving Rules)

सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहन चलाने का पूर्ण प्रशिक्षण व यातायात के नियमों की पालना करने बारे विस्तार से जानकारी देना जरुरी है । यातायात नियमावली में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे व अन्य मार्गों पर चलने के लिए कुछ अति आवश्यक व आपके जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए नियम बनाए गये हैं। जिनकी पालना करके आप अपने अमूल्य जीवन को बचा सकते हैं। नेशनल हाईवे पर अक्सर भारी वाहन व अन्य वाहन भी अपनी लेन में चलने संबंधी नियमों की पालना नहीं करते ।

भारी वाहन चालक किसी भी लेन में अपने वाहन को दौडाते चले जाते हैं। जिससे वह एक ओर तो यातायात के नियमों अवहेलना कर रहे हैं दूसरी ओर दूसरों के जीवन को भी जोखिम में डाल देते हैं। इस तरह से गैरजिम्मेदारी पूर्वक वाहन चलाना असुरक्षित व यातायात नियमों के विरुद्ध है।

Read Also: बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए आज मेडिकल बायोटैक्नोलोजी के विकास को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है: पं भगवत दयाल शर्मा Promote The Development Of Medical Biotechnology

Read Also: शाहबाद के गांव गुमटी में स्थित झोपडी में आग लगने से 2 छोटी लड़कियों की हुई मौत,दर्जनों बकरियां भी चढ़ी आग की भेंट Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision

Connect With Us: Twitter Facebook