Follow Guru ji’s principle for creation of an equal society: Vice President : समानता वाले समाज के सृजन के लिए गुरु जी सिद्धांत अपनाएं : उपराष्टÑपति

0
321

चंडीगढ़। श्री गुरु नानक देव की के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाब विधानसभा के बुधवार को बुलाए विशेष सत्र को संबोधित करते हुए उपराष्टÑपति एम वेंकैया नायडू ने अगले कुछ दिनों में करतारपुर गलियारा खुलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह गलियारा हमें पवित्र स्थान करतारपुर के साथ जोड़ेगा जहां गुरु साहिब जी ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए। उन्होंने विधायकों को समानता वाले समाज का सृजन करने के लिए गुरु साहिब जी के सिद्धांतों के अनुसार लोगों की सेवा करके मिसाल कायम करने का न्योता दिया। श्री गुरु नानक देव जी को समानता के पक्षधर बताते हुए श्री नायडू ने कहा कि पहले सिख गुरु साहिब ने महिलाओं के सत्कार के लिए भी आवाज बुलंद की। पंजाब और हरियाणा के विधायकों की सहयोग से विशेष सत्र बुलाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह को बधाई दी।
श्री गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलें : मनमोहन सिंह
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने न्यायकारी समाज को यकीनी बनाने के लिए श्री गुरु नानक देव जी द्वारा आपसी प्यार और सत्कार के दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की। खुशहाल भविष्य को यकीनी बनाने के लिए शांति और सद्भावना को एकमात्र रास्ता बताते हुए उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि भविष्य में कशमकश को खत्म करने के लिए करतारपुर मॉडल सहायक होगा। इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर, हरियाणा के राज्यपाल सत्यादेव नारायण आर्य, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप-मुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला समेत पंजाब के संसद सदस्य और पंजाब और हरियाणा के विधायकों ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह की उपस्थिति में शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उप-राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री को सोने और चांदी के यादगारी सिक्कों, यादगारी चिह्न और किताबों के सेट के साथ सम्मानित किया।