कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी करें हिदायतों की पालना : डीसी प्रदीप दहिया

0
443
kaithal-dc-pradeep-dahiya
kaithal-dc-pradeep-dahiya

कैथल। (मनोज वर्मा) डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क जरूरी है और वे घर से बाहर निकलते ही मास्क लगाना नही भूले। सभी व्यक्ति शासन व प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करें। वीरवार को 5 लोगों ने रिकवर किया है, जिनमें 2 नागरिक अस्पताल तथा 3 होम आईसोलेशन में थे। अब जिला में केवल 26 कोरोना के एक्टिव केस रह चुके हैं और वीरवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। जिला में 11 हजार 165 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 797 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक लिए गए 2 लाख 87 हजार 66 में से 2 लाख 75 हजार 506 सैपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिला का रिकवरी रेट 96.7 प्रतिशत हो गया है। पॉजिटिव रेट 3.8 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 3.0 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिला में 15 मरीज होम आईसोलेशन में है। इन लोगों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मैडिकल किट, आयुर्वेदिक दवाईयों की होम डिलवरी की जा रही है। हॉम आईसोलेशन में रह रहे 9452 व्यक्तियों में से 9437 ठीक हो चुके हैं।

ये है वैक्सीनेशन की स्थिति

जिला मेंं अभी तक 2 लाख 55 हजार 694 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 2 लाख 20 हजार 419 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 35 हजार 275 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है, जिनमें 11 हजार 87 हैल्थ केयर वर्कर्स, 7 हजार 940 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 98 हजार 759 व्यक्ति तथा 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 लाख 37 हजार 908 व्यक्ति शामिल हैं। वीरवार को कुल 1909 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 1 हैल्थ वर्कर, 46 फ्रंट लाईन वर्कर, 18 से 45 वर्ष आयु के 1029 व्यक्ति तथा 45 वर्ष से ऊपर के 833 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टोक के तौर पर 21370 वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिसमें से 17530 कोविशिल्ड तथा 3840 कोवैक्सीन है।