Foldscope Workshop Organized For The First Time In Panipat : पानीपत में पहली बार फोल्डस्कोप वर्कशॉप का आयोजन

0
334
Foldscope Workshop Organized For The First Time In Panipat
Foldscope Workshop Organized For The First Time In Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), Foldscope Workshop Organized For The First Time In Panipat, पानीपत: आसरा फाउंडेशन और अशोका विश्वविद्यालय के लोधा जीनियस प्रोग्राम ने फ्रूगल साइंस की प्रदर्शनी के रूप में पानीपत में पहली बार फोल्डस्कोप वर्कशॉप का आयोजन किया। आसरा टीम ने बताया कि  माइक्रोस्कोप एक वैज्ञानिक यंत्र होता है जिसके द्वारा आप किसी भी चीज को बहुत बारीकी से देख कर रिसर्च कर सकते हो। परंतु यह बहुत महंगा होता है और इसको प्रयोग करना आसान नहीं होता। इसलिए इसकी जगह एक नया, छोटा और बढ़िया वर्जन बनाया गया जिसका नाम है फोल्डस्कॉप। यह ना ही सिर्फ सस्ता है बल्कि पोर्टेबल, वाटर प्रूफ और फोन से अटैच होने वाला भी है। इसके द्वारा छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा व्यक्ति अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा पूर्ण कर सकता है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता की प्रतिभा को संबोधित करना और लीडर्स की नई पीढ़ी को तैयार करना है। समर्पित संस्थानों के सहयोग से फोल्डस्कोप ने वैज्ञानिक अनुसंधान की संभावनाओं को प्रोत्साहित किया।

बच्चों को फोल्डस्को का डेमो दिया गया

पानीपत के एसडीवीएम सिटी के बच्चों को फोल्डस्को का डेमो दिया गया। आर्य गर्ल्स स्कूल में भी इसका डेमो दिया गया। इस के साथ साथ आसरा फाउंडेशन ने माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा संचालित निर्मला देशपांडे संस्थान, सेक्टर 25 स्थित हाली अपना स्कूल एवं एमजेआर फ्री स्कूल, हुडा के बच्चों के लिए फोल्डस्कोप स्पॉन्सर किए और फोल्डाकोल टीम के साथ वर्कशॉप लगवाई। सभी बच्चे फोल्डस्कोप देख कर बहुत खुश हुए। उनके चेहरों पर नई चीज़ें देखने और सीखने की जिज्ञासा साफ झलक रही थी।

ये रहे मौजूद 

लोधा जीनियस प्रोग्राम के प्रतिभाशाली छात्र, आर्थ सिंगल और अशोका विश्वविद्यालय से जी. हर्ष वर्धन, मेघा राय, सेय्दू डीमन और दृशाना कुंडू ने आसरा टीम के साथ इस वर्क शॉप का नेतृत्व किया। आसरा टीम से अनवी शिंगला, सुहानी, आन्या, महक कटारिया, मन्नत, टिया, विभूति, सहज, खुशी, ध्रुव, राघव, केतकी, आंशिका, रिद्धि, कृष्णव्, पर्व, दुर्गेश, दृष्टि, एकलव्य मौजूद रहे। हाली अपना स्कूल की मुख्य अध्यापिका प्रिया लूथरा, रोजी चावला, मधु यादव, सोनिया गुप्ता, पुष्पा सैनी, आरती दुबे, सोनी, डॉली, माता सीता रानी सेवा संस्था की महासचिव पूजा सैनी, परामर्शदात्री सुनीता आनंद वहां मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज

यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर

Connect With Us: Twitter Facebook