यमुनानगर: 30 नंवबर तक हर रोज दो वार्डों में होगी फोगिंग

0
311
– मच्छर जनित बीमारियाें की रोकथाम के लिए नगर निगम ने शहर में शुरू की फोगिंग
 प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
बारिश के सीजन के बाद मच्छर जनित बीमारियाें काे राेकने के लिए नगर निगम द्वारा शहर में फोगिंग शुरू कर दी गई है। इसके लिए दो टीमों बनाई गई है। निगम की ये टीमें राेजाना दाे वार्डाें में फाेगिंग करेगी। फोगिंग 30 नवंबर तक रोजाना की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने शेड्यूल जारी कर दिया है। रविवार व सरकारी अवकाश के दिन टीम द्वारा फाेगिंग नहीं करेगी।
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि बरसात के सीजन में पानी एकत्रित हाेने के बाद वहां मच्छर पनपने लगते हैं। इससे डेंगू, मलेरिया व अन्य मच्छर जनित बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। इसलिए निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में फाेगिंग करवाने का काम शुरू किया गया। वीरवार से शुरू किया गया फोगिंग का यह कार्य 30 नवंबर तक लगातार जारी रहेगा। जगाधरी जोन में सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में टीम नंबर एक वार्ड नंबर एक से वार्ड नंबर 11 तक हर कॉलोनी, मोहल्ले व गली में फोगिंग करेंगी। इसी तरह यमुनानगर जोन में सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा के नेतृत्व में टीम नंबर दो वार्ड नंबर 12 से 22 तक हर कॉलोनी, मोहल्ले व गली में फोगिंग करेंगी। 30 नवंबर तक प्रत्येक वार्ड में आठ बार फोगिंग की जाएगी। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने शहरवासियों से अपील की कि बारिश होने के बाद अपने घरों की छतों व आसपास क्षेत्र में पानी एकत्रित न होने दे। इसके अलावा कूलर का पानी समय समय पर बदलते रहें। ताकि मच्छर पैदा न हो। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे शेड्यूल के अनुसार सभी वार्डों में नियमित रूप से फोगिंग करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी फोगिंग के लिए निगम सीएसआई को नियमित रूप से दवाई उपलब्ध करवाएं। ताकि फोगिंग के कार्य में किसी प्रकार की कोई रुकावट न आए।