Aaj Samaj (आज समाज), Fogging to prevent Mosquitoes , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : 
उप मंडल के गांव सिसोठ की ग्राम पंचायत ने 20 अगस्त रविवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गांव की सभी फिरनियों एवम गलियों में फॉगिंग करवाई गई । सफाई कर्मचारी राजबीर और परमिंद्र ने गांव की सभी गलियों में फॉगिंग की है । सरपंच विरेंद्र कुमार विक्की ने बताया कि बरसात के मौसम में मच्छरों का बहुत ज्यादा प्रकोप हो जाता है जिसकी वजह से मलेरिया और डेंगू की बीमारी होने का डर रहता है इसलिए समय रहते मच्छरों से बचाव के लिए गांव सिसोठ की सभी गलियों में फॉगिंग करवाई गई है।

फॉगिंग मशीन और डीजल पेट्रोल ग्राम पंचायत के सरपंच विरेंद्र कुमार ने उपलब्ध करवाया और फॉगिंग की दवाई उप स्वास्थ्य केंद्र सिसोठ में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी विजेंद्र सिंह ने उपलब्ध करवाई । फॉगिंग कार्य में सहयोग करते हुए ममाज टीम सदस्य स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान और विजेंद्र सिंह एमपीएचडब्ल्यू ने ग्रामीणों को बताया कि अपने घरों के आस पास पानी न खड़ा रहने दे। पानी के होद कंटेनर, ड्राम आदि को समय-समय पर साफ करते रहे और उनको अच्छे से सुखाकर ही दुबारा भरें, अपने कूलर और फ्रीज की वेस्टेज पानी की ट्रे को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें ताकि उनमें मच्छर न पनप पाए । इस फॉगिंग कार्य में सरपंच विरेंद्र कुमार, संदीप पंच, सोमवीर पंच, अरविंद पंच, रामकिशन पंच, सीताराम, ममाज टीम सदस्य मुकेश चौहान, मास्टर अनिल बंटी, रंजीत सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें : JJP BC Cell : जजपा बीसी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

यह भी पढ़ें : Government’s policy to control onion prices : टमाटर के बाद अब प्याज ने बढ़ाई आम आदमी की मुश्किलें

Connect With Us: Twitter Facebook