नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान की देखरेख में आज गांव बुचोली में फॉगिंग करवाई । गांव के सफाई कर्मचारी जगदीश और राजपाल ने गांव की सभी गलियों और फिरनियों में घूम-घूम कर फॉगिंग की। स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया की मच्छरों के आतंक से बचाव के लिए गांव में ये फॉगिंग करवाई गई है ताकि मच्छरों से ग्रामीणों को राहत मिले सके और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी गांव में न फैलने पाए ।खंड कार्यालय महेंद्रगढ़ से ग्राम सचिव ओमप्रकाश यादव ने फॉगिंग मशीन के साथ-साथ डीजल और पेट्रोल उपलब्ध करवाया और स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने पाईरेथ्रम अक्सट्रैक्ट 2% दवाई उपलब्ध कराई ।
आस पास पानी ना खड़ा रहने दे
स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि बरसात के मौसम के बाद मच्छरों का अत्यधिक प्रकोप बढ़ जाता है क्योंकि बरसाती पानी जहा खड़ा हो जाता है वहां मच्छर के लारवा पैदा हो जाते है जो बाद में मच्छर बनकर काटने लगते हैं । जिससे डेंगू और मलेरिया बुखार होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए सभी ग्रामीण अपने आस पास पानी ना खड़ा रहने दे , पशुओं के पानी के होद में लारवा होने पर तुरंत पानी को खाली करें और उसे अच्छे से साफ करके व सुखाकर ही दोबारा भरे । खाली पड़े डब्बे, गमले, टायर आदि में पानी न खड़ा रहने दें । फ्रीज के वेस्टीज ट्रे के पानी को खाली करते रहे, ताकि उस पानी में लारवा न हो सके। बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रक्त पटिका बनवाए और पैरासिटामोल की गोली ले। गांव में फॉगिंग करने पर ग्राम पंचायत व सरपंच सुरेन्द्र कुमार मोदी ने स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग का आभार जताया ।
ये भी पढ़ें : विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल
ये भी पढ़ें : 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर पंजाब के 3 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार
ये भी पढ़ें : रोहतक में भजन गायक की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव
ये भी पढ़ें : चावल बेचने के नाम पर ठगे 5 लाख 32 हजार