Punjab Weather Alert : पंजाब में धुंध गहराई, तापमान में कमी आई

0
102
Punjab Weather Alert : पंजाब में धुंध गहराई, तापमान में आई कमी
Punjab Weather Alert : पंजाब में धुंध गहराई, तापमान में आई कमी

मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए धुंध का येलो अलर्ट किया जारी

Punjab Weather Alert (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में धुंध पड़ने और धूप पूरी तरह से न खिल पाने के चलते सर्दी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिन के लिए धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते ठंड बढ़ने और तापमान में गिरावट आने की संभावना है। मंगलवार को 1.5 डिग्री की कमी के साथ रात का पारा सामान्य के नजदीक हो गया, जबकि सोमवार को यह सामान्य से 2.2 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया था।

लुधियाना व पटियाला में दिन व रात का पारा सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। दूसरी तरफ धुंध और सर्दी का बढ़ना गेहूं सहित अन्य फसलों के लिए लाभकारी है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे फसलों के फुटाव में वृद्धि होगी।

धुंध के चलते हादसों में वृद्धि, स्कूल वैन को कार ने मारी टक्कर

धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। मानसा में मंगलवार को स्कूली बच्चों से भरी वैन हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में कई बच्चे घायल हुए हैं। हादसा मानसा के बुढलाडा स्थित जाखल-बरेटा रोड पर पुल के पास हुआ है। जहां एक ओवर स्पीड कार ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी। वैन सवार करीब छह से सात बच्चे, ड्राइवर और एक महिला पुलिस मुलाजिम घायल हुई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll Voting Update : ठंड का असर, पहले दो घंटे में सिर्फ 8.3 % मतदान

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बाइक सवार शूटरों ने की सरपंच की हत्या

घायलों को सरकारी अस्पताल बुढलाडा पहुंचाया गया

हादसे के बाद घायलों को सरकारी अस्पताल बुढलाडा पहुंचाया गया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही डीएसपी बुढलाडा गमदूर सिंह चहल और एसएचओ सिटी सुखजीत सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। हादसे में वैन ड्राइवर सुखपाल सिंह (35), स्कूल की महिला मुलाजिम बलवीर देवी (50), छात्रा नवजोत कौर (14), अमनदीप कौर (12), मनवीर सिंह (10), तमन्ना (3), वंशिका (7) शिवम (6) गुरलीन कौर (6) घायल हो गए। वहीं ब्रेजा चालक योगेश शर्मा (45) और उसका बेटा भी घायल हुए हैं। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : किसान संगठनों ने लिया दिल्ली कूच का फैसला

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : दूध उत्पादन वृद्धि पर काम करेगी पंजाब सरकार