FARIDABAD NEWS (SANDEEP PARASHAR) : दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस- वे पर सेक्टर-37 से लेकर सेक्टर-59 तक करीब 18 किमी में ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने की योजना फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने तैयार किया है। हालांकि, पहले इस योजना पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को कार्य करना था। इस 18 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इससे न केवल प्रदूषण रोकथाम में सहायता मिलेगी, बल्कि एक्सप्रेस वे को सुंदर भी बनाया जा सकेगा। एफएमडीए ने इसका सर्वे पूरा कर लिया गया है।
ग्रीन कॉरिडोर में मिलेगी ये सुविधाएं
एफएमडीए द्वारा तैयार की गई योजना के तहत ग्रीन कॉरिडोर में बीच-बीच में पार्क बनाए जाएंगे। इसके अलावा यहां लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी और सैर करने के लिए ट्रैक भी बनेगा। पूरे कॉरिडोर में स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस कॉरिडोर में बच्चों-बुजुर्गों के लिए मनोरंजन के साधन विकसित किए जाएंगे। यह कॉरिडोर सेक्टर और ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। यह जिले में सबसे लंबे और घने जंगल वाला वाला कॉरिडोर बनेगा।
प्रदूषण स्तर में होगा सुधार
प्रदूषण के मामले में फरीदाबाद अक्सर टॉप पर रहता है। ऐसे में लोगों को जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ती है। हालांकि प्रदूषण नियंत्रण के लिए नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन सब हवा-हवाई तक सीमित होते हैं। ऐसे में एक्सप्रेसवे के साथ बनने वाले ग्रीन कॉरिडोर से प्रदूषण स्तर में सुधार होगा। ऑक्सीजन लेबल में बढ़ोतरी होगी।

अधिकारिक पक्ष :
ग्रीन कॉरिडोर का कार्य पहले एचएसवीपी को करना था, लेकिन अब इसे एफएमडीए द्वारा किया जाएगा। यह ग्रीन कॉरिडोर फरीदाबाद के दर्जनों सेक्टरों के पास से निकलेगा। ग्रीन कॉरिडोर में पेड़ पौधे लगाने से शहर के प्रदूषण स्तर में सुधार होगा।
– सुभाष यादव, एफएमडीए बागवानी विभाग अधिकारी।