जीटी रोड से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया को कनेक्ट करने के लिए 55 करोड़ कि लागत से बनेगा फ्लाई ओवर 

0
316
जीटी रोड से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया को कनेक्ट करने के लिए 55 करोड़ कि लागत से बनेगा फ्लाई ओवर 
जीटी रोड से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया को कनेक्ट करने के लिए 55 करोड़ कि लागत से बनेगा फ्लाई ओवर 
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के सदस्यों ने शहरी विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में जी टी रोड से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया को जी टी रोड से कनेक्ट करने वाले 55 करोड़ कि लागत से बनने जा रहे फ्लाई ओवर के शहरी विधायक का आभर जताया। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया की कनेक्टिविटी हेतु फ्लाइओवर की माँग की थी जिस माँग को मनोहर सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है शीघ्र ही फ्लाइओवर का निर्माण कार्य चालू कराया जाएगा।

 

 

जीटी रोड से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया को कनेक्ट करने के लिए 55 करोड़ कि लागत से बनेगा फ्लाई ओवर 
जीटी रोड से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया को कनेक्ट करने के लिए 55 करोड़ कि लागत से बनेगा फ्लाई ओवर

विज पहले विधायक है, जिन्होंने पानीपत इंडस्ट्रीज का मुद्दा उठाया

इंडस्ट्रियल एरिया के सदस्यों द्वारा विधायक विज का आभार जताते हुए कहा कि इस फ्लाइओवर के बन जाने से आवागमन में काफी आसानी होगी एवं व्यापार भी बढ़ेगा। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव सुभाष अनेजा ने विधायक प्रमोद विज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आप पहले विधायक है, जिन्होंने पानीपत इंडस्ट्रीज का मुद्दा उठाया।
वहीं, विधायक विज ने मनोहर सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के चहुंमुखी विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है एवं वे पानीपत के हर मुद्दे को सरकार तक पहुंचाना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।

ये भी पढ़ें :  महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति नामक शीर्षक पर क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित

ये भी पढ़ें :  रांहो नगर कौंसिल में काम कर रहे सफाई मजदूरों की यूनियन अलग से बनेगी: सरदारी लाल

ये भी पढ़ें :  साढ़े चार माह में 28 झपटमारी, सेक्टरों में छह वारदात हुई 

Connect With Us : Twitter Facebook