Punjab News : राष्ट्रीय मार्ग 703 पर चीमा-जोधपुर में फ्लाईओवर बनाया जाए : मीत हेयर

0
71
राष्ट्रीय मार्ग 703 पर चीमा-जोधपुर में फ्लाईओवर बनाया जाए : मीत हेयर
राष्ट्रीय मार्ग 703 पर चीमा-जोधपुर में फ्लाईओवर बनाया जाए : मीत हेयर

Punjab News (आज समाज) चंडीगढ़ : संगरूर से लोकसभा सदस्य गुरमीत सिंह मीत हेयर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर बरनाला-मोगा राष्ट्रीय मार्ग 703 पर चीमा-जोधपुर में फ्लाईओवर बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों तरफ दो गांव चीमा और जोधपुर, पड़ते हैं, जिससे इन गांवों की बसों का अड्डे के पास रोड क्रास करने की दिक्कत आती है और फ्लाईओवर न होने के कारण हादसों का खतरा रहता है।

इसी तरह, बरनाला-संगरूर राष्ट्रीय मार्ग 64 पर बडबर गांव में फ्लाईओवर की भी अत्यधिक आवश्यकता है। इस स्थान से लौंगोवाल-सुनाम की दिशा में अलग सड़क निकलती है, जिससे वहां जाम की स्थिति बनी रहती है और फ्लाईओवर बनाने की तात्कालिक आवश्यकता है।

मीत हेयर ने बरनाला से मोगा, संगरुर और  बठिंडा की ओर जाने वाले राष्ट्रीय मार्गों पर शहरों से बाईपास को जोड़ने वाली दो सड़कों को चौड़ा करने की भी मांग की। पहली सड़क सात किलोमीटर लंबी है, जो जेल से बरनाला शहर के कचहरी और आईटीआई चौक से होकर हंडिआइयां चौक तक जाती है,  दूसरी सड़क आईटीआई चौक से हंडिआइयां तक ढाई किलोमीटर लंबी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा सदस्य मीत हेयर द्वारा उठाए गए इन तीन मुद्दों पर सकारात्मक रवैया रखते हुए इनके समाधान का आश्वासन दिया।