वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बार फिर हादसा हुआ। वाराणसी के कैंट स्टेशन के सामने ही एक फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा था। इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर शुक्रवार को हादसा हुआ और उस पर की गई शटरिंग और गाटर नीचे गिर पड़े। जिसकी वजह से लोगों को चोंटे आर्इं। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और कई लोग बाल बाल बच गए। घायल व्यक्ति को पहले मंडलीय अस्पताल फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल कुलदीप वायुसेना का जवान बताया जा रहा है। कुलदीप के साथ उनका सात साल का बेटा भी था। वह बाल बाल बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही सेतु निगम के अधिकारी और कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। बता दें कि यहां फ्लाईओवर का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है और इसी जगह पिछले साल मई में हुए हादसे में 15 लोगों की जानें चली गर्इं थी। लेकिन अब तक प्रशासन को सुध नहीं आई है। बिना रोड ब्लाक किए यहां काम किया जा रहा था। वाराणसी के यह सड़क व्यस्तम सड़कों में से एक हैं। यहां के कार्य के काफी धीमी गति से चलने के कारण निर्माण और सुरक्षा को लेकर कई बार अधिकारियों को चेतावनी दी जा चुकी है।