Flying Club and Micro Industrial Welfare Association ने नव वर्ष की शुरुआत 19वां जंगल बनाकर की

0
257
Flying Club and Micro Industrial Welfare Association
Aaj Samaj (आज समाज),Flying Club and Micro Industrial Welfare Association,पानीपत : फ्लाइंग क्लब और माइक्रो इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नव वर्ष की शुरुआत 19वां जंगल बनाकर की। जिसमें कई प्रजातियों के 200 पेड़ लगाए गए। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर राहुल नरवाल, मेयर अवनीत कौर पार्षद शकुंतला गर्ग पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह ने अपने हाथों से पौधा लगाया। फ्लाइंग क्लब का उद्देश्य वेस्ट लैंड को हरा भरा करना है। इस मौके पर प्रमोद शर्मा, नितिन अरोड़ा, संदीप, अंकुर, पंकज, भारत, धीरज, दीपक, लक्की खुराना, विशाल, लोकेश, कुलदीप, हेमन्त आदि मौजूद रहे।