Flower festival Rang Bahar Will Start In MDU एमडीयू में शुरू होगा पुष्प उत्सव-रंग बहार

0
619
Flower festival Rang Bahar Will Start In MDU

Flower festival Rang Bahar Will Start In MDU

संजीव कौशिक, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पुष्प उत्सव-रंग बहार से रंग महोत्सव 2022 का शुभारंभ किया जाएगा। रंग बहार इवेंट विश्वविद्यालय के गुलाब उद्यान में 2 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

तय की गई रंग महोत्सव की रूपरेखा Flower festival Rang Bahar Will Start In MDU

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में रंग महोत्सव 2022 की रूपरेखा तय की गई। कुलपति ने कहा कि ये विश्वविद्यालय-ग्रीन-क्लीन परिसर के रूप में पूरे भारत में जाना जाता है। विश्वविद्यालय के गुलाब उद्यान समेत पूरे परिसर में हरियाली तथा फूलों का सौंदर्य मंत्र मुग्ध कर देता है। इस परिप्रेक्ष्य में रंग बहार का आयोजन विश्वविद्यालय के पर्यावरणीय सरोकारों की बानगी है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी साझा की Flower festival Rang Bahar Will Start In MDU

रंग बहार ईवेंट की संयोजिका प्रो. विनिता हुड्डा ने रंग बहार बारे बैठक में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने रंग महोत्सव के विभिन्न सांस्कृतिक इवेंटस की जानकारी सांझा की।

बैठक में तय किया गया कि रंग महोत्सव में विश्वविद्यालय समुदाय समेत रोहतक स्थानीय समुदाय की भागीदारिता भी सुनिश्चित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि रंग महोत्सव के तहत शास्त्रीय सुगम संगीत आधारित इवेंट रंग-सुर, साहित्यिक इवेंट रंग कलम, नाट्य इवेंट रंग रास, सांस्कृतिक इवेंट रंग तरंग, दृश्य कला इवेंट रंग सृजन तथा फूड फेस्ट रंग व्यंजन का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में ये लोग रहे शामिल Flower festival Rang Bahar Will Start In MDU

आज विश्वविद्यालय सचिवालय स्थित कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित बैठक में कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन ह्यूमैनीटीज एण्ड आर्ट्स प्रो. हरीश कुमार, बॉटनी विभाग की अध्यक्षा प्रो. विनिता हुड्डा, आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक, संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. विमल, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी, अधिशासी अभियंता जेएस दहिया, खेल निदेशक डा. डीएस ढुल, निदेशक कंप्यूटर सेंटर डा. जीपी सरोहा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी उपस्थित रहे।

Flower festival Rang Bahar Will Start In MDU

Read Also : Pro. Rajbir Singh Statement Regarding Annual Sports Competition खेल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं : प्रो. राजबीर सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook