संजीव कौशिक, रोहतक:
Flower Festival At MDU: फूलों की बहार का प्रतीक पुष्प उत्सव रंग बहार 2022 का शानदार आगाज आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गुलाब उद्यान में हुआ। मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा महाराजा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के कुलपति प्रो. समर सिंह ने इस पुष्प महोत्सव का शुभारंभ किया।
संगीत और ढोल से मनाया बसंत पर्व Flower Festival At MDU
हरियाणा की पारंपरिक बीन पार्टी का मनमोहक संगीत तथा ढोल वादकों के ढोल-नगाड़ों की थाप पर, खिलखिलाते फूलों के साथ, विश्वविद्यालय समुदाय ने बसंत ऋतु का जश्र मनाया तथा रंगमय फाल्गुन का स्वागत किया। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि फूलों के सौंदर्य से महकता एमडीयू परिसर न केवल कैंपस के सौंदर्य को बढ़ाता है, बल्कि विश्वविद्यालय समुदाय के लोगों को नई ऊर्जा देता है।
पूरे मार्च महीने चलेगा यह उत्सव Flower Festival At MDU
कुलपति ने कहा कि आज के रंग बहार उत्सव के साथ रंग महोत्सव 2022 का आगाज हुआ है। सात अलग-अलग रंगों से सजा रंग महोत्सव पूरे मार्च माह चलाया जाएगा। कुलपति ने कहा कि बागवानी, विशेष रूप से फ्लोरीकल्चर विद्यार्थियों के लिए एन्त्रोप्रोनियरशिप के अवसर भी प्रदान करता है। मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के कुलपति प्रो. समर सिंह ने एमडीयू परिसर के फूलों के सौंदर्य को अद्वितीय बताया। उन्होंने फूलों के देश कहे जाने वाले नीदरलैंड सरीखा मनोहारी का लैंड स्केप एमडीयू परिसर को बताया।
ये लोग भी रहे मौजूद Flower Festival At MDU
रंब बहार कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजिका प्रो. विनिता हुड्डा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर, रोहतक नगर निगम के आयुक्त नरहरि सिंह बांगड, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो .ए.एस. मान, प्रॉक्टर प्रो. एससी मलिक, विभिन्न संकायों के डीन, संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. विमल समेत अन्य विभागों के अध्यक्ष, विवि अधिकारी एवं कर्मचारी, प्राध्यापकगण, शोधार्थी, विद्यार्थी तथा विश्वविद्यालय समुदाय समेत रोहतक शहर व जिला के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
झलकियां Flower Festival At MDU
- बीन पार्टी की सुरीली धुनों, ढोल-नगाड़े की थाप पर युवक – युवतियां मस्ती से नाचते रहे
- सुंदर सेल्फी प्वाइंट्स पर सेल्फी लेने की होड़ लगी रही
- विश्वविद्यालय अधिकारियों ने गुलाब उद्यान में पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया
- गुलाब उद्यान में जगह-जगह घूमते हुए ऊंचे कद वाले लंबू जी और ठिगने कद वाले ठिंगू जी विशेष आकर्षण का पात्र रहे
- तरह-तरह के वेश बनाए हुए बहरूपियों ने भी लोगों को खूब लुभा
- जायकेदार व्यंजनों को परोस रहे फूड स्टॉल्ज भी आकर्षण का केन्द्र रहे
- दो वर्ष कोविड-19 महामारी का दंश झेल रहे विद्यार्थियों में आज रंग बहार में नव ऊर्जा, नव उत्साह, उमंग और मस्ती भरी खुशियों की झलक खुलकर दिखी
- विवि परिसर के फूलों की झलक दिखलाती फिल्म भी आकर्षण का केन्द्र रही