प्रभजीत सिंह लक्की यमुनानगर:
Flouting The Orders Of NGT: यमुनानगर में स्थित फार्मलडिहाइड प्लांट्स सरेआम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एनजीटी के नियमों के मानदंडों को पूरा ना करने पर यमुनानर में लगे फार्मलडिहाइड प्लांट्स को बंद करने के आदेश दिए गए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए यमुनानगर पोल्यूशन विभाग ने इन्हे सील भी कर दिया था।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार नियमों को ताक पर रखकर चल रहे फार्मलडिहाइड प्लांट्स को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन फिर भी यमुनानगर में ये प्लांट्स धड़ल्ले से चल रहे हैं। हरियाणा के यमुनानगर में 9 फार्मलडिहाइड प्लांट्स लगे हुए हैं। जिनमे से शिवा कैम पर एनजीटी के आदेश लागू नहीं होते क्योंकि नोटिफिकेशन के मुताबिक 2006 के बाद लगे प्लांट्स को बंद करने के आदेश दिए गए थे।
प्रदूषण विभाग अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में करीब 16 ऐसे प्लांट्स थे जिनको एनजीटी ने बंद करने के आदेश जारी किए थे। जिसमें हरियाणा सरकार ने दखल देते हुए अक्टूबर 2020 इन्हे 6 महीने तक सभी मानदंड पूरा करने की हिदायत देते हुए राहत दिलवाई थी। लेकिन मानदंड पूरा ना होने के चलते 20 मई 2021 को दोबारा से इन्हे बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन इसके बाद प्लांट्स मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई और इन्हे स्टे मिल गई थी।
सवाल उठता है कि आखिर ये प्लांट किसकी शह पर चल रहे हैं। क्योंकि प्रदूषण विभाग कह रहा है कि उन्हे इन प्लांट्स के चलने के बारे में जानकारी नहीं है। वहीं उनका ये भी कहना था कि यदि कोई प्लांट चल रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां सवाल उठता है कि क्या प्रदूषण विभाग के अधिकारी इन प्लांट्स पर नजर नहीं रखते या फिर इनकी इन प्लांट्स के साथ कोई मिलीभगत है या फिर विभाग पर कोई राजनीतिक दबाव है। क्योंकि जानकारी के मुताबिक ये प्लांट्स एक-एक दिन में लाखों रुपए का कैमिकल तैयार करते हैं।
Also Read: दो पिटबुल कुत्तों ने व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
Also Read: कारोर में शिकायत के बाद भी बिजली निगम नहीं जागा,गांव में शार्ट सक्रिट से जलती रही केबल
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…