NGT के आदेशों की धज्जियां, यमुनानगर फार्मलडिहाइड प्लांट चल रहे दिन-रात Flouting The Orders Of NGT

0
855
Flouting The Orders Of NGT
Flouting The Orders Of NGT

प्रभजीत सिंह लक्की यमुनानगर:
Flouting The Orders Of NGT: यमुनानगर में स्थित फार्मलडिहाइड प्लांट्स सरेआम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एनजीटी के नियमों के मानदंडों को पूरा ना करने पर यमुनानर में लगे फार्मलडिहाइड प्लांट्स को बंद करने के आदेश दिए गए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए यमुनानगर पोल्यूशन विभाग ने इन्हे सील भी कर दिया था।

वर्ष 2006 के बाद के प्लांट्स को करना था बंद Flouting The Orders Of NGT

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार नियमों को ताक पर रखकर चल रहे फार्मलडिहाइड प्लांट्स को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन फिर भी यमुनानगर में ये प्लांट्स धड़ल्ले से चल रहे हैं। हरियाणा के यमुनानगर में 9 फार्मलडिहाइड प्लांट्स लगे हुए हैं। जिनमे से शिवा कैम पर एनजीटी के आदेश लागू नहीं होते क्योंकि नोटिफिकेशन के मुताबिक 2006 के बाद लगे प्लांट्स को बंद करने के आदेश दिए गए थे।

16 प्लांट्स उड़ा रहे धज्जियां Flouting The Orders Of NGT

प्रदूषण विभाग अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में करीब 16 ऐसे प्लांट्स थे जिनको एनजीटी ने बंद करने के आदेश जारी किए थे। जिसमें हरियाणा सरकार ने दखल देते हुए अक्टूबर 2020 इन्हे 6 महीने तक सभी मानदंड पूरा करने की हिदायत देते हुए राहत दिलवाई थी। लेकिन मानदंड पूरा ना होने के चलते 20 मई 2021 को दोबारा से इन्हे बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन इसके बाद प्लांट्स मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई और इन्हे स्टे मिल गई थी।

मिलीभगत या लापरवाही Flouting The Orders Of NGT

सवाल उठता है कि आखिर ये प्लांट किसकी शह पर चल रहे हैं। क्योंकि प्रदूषण विभाग कह रहा है कि उन्हे इन प्लांट्स के चलने के बारे में जानकारी नहीं है। वहीं उनका ये भी कहना था कि यदि कोई प्लांट चल रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां सवाल उठता है कि क्या प्रदूषण विभाग के अधिकारी इन प्लांट्स पर नजर नहीं रखते या फिर इनकी इन प्लांट्स के साथ कोई मिलीभगत है या फिर विभाग पर कोई राजनीतिक दबाव है। क्योंकि जानकारी के मुताबिक ये प्लांट्स एक-एक दिन में लाखों रुपए का कैमिकल तैयार करते हैं।

Also Read: दो पिटबुल कुत्तों ने व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

Also Read: कारोर में शिकायत के बाद भी बिजली निगम नहीं जागा,गांव में शार्ट सक्रिट से जलती रही केबल

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.