केन्या। नाइवाशा शहर में बाढ़ की वजह से पांच भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई है। इनमें एक केन्याई टूर गाइड भी शामिल था।
रिफ्ट वैली के क्षेत्रीय पुलिस कमांडर मार्कस ओचोला ने कहा, ‘गाइड आसपास के मौसम का सही अनुमान नहीं लगा सके। वे इस बात को जानते थे कि बाढ़ का पानी ऊंचाई वाले क्षेत्रों से निकलता है लेकिन वह इसका आंकलन नहीं कर सके। हम वहां संभावित लोगों की तलाश कर रहे है।’
ओलोचा ने कहा कि तलाश और बचाव का कार्य जारी है लेकिन बाढ़ के पानी का स्तर ऊंचा होने के कारण बचाव कार्य अपेक्षाकृत धीमा है।