Flood havoc in many states, Kochi airport closed for three days: कई राज्यों में बाढ़ का कहर, कोच्चि एयरपोर्ट तीन दिन के लिए बंद

0
243

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थति बनी हुई है। आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। कुछ जगहों पर तो टैक्टर, कार आदि बड़े-बड़े वाहन भी बह गए। कई स्थानों पर भारी बारिश, तेज हवाओं और भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। विशेष तौर पर केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। केरल में हालात इतने खराब हो गए हैं कि कोच्चि हवाई अड्डे विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। कोच्चि के एयरपोर्ट पर 11 अगस्त दोपहर तीन बजे तक सभी विमानों का परिचालन रोक दिया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल में अगले दो दिन में भीषण बारिश होने का अनुमान है। केरल के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी भारी बारिश के कारण 22 लोगों की मौत हो गई और 22,000 से अधिक लोगों को राहत केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है। नौ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है जिनमें वायनाड, मलप्पुरम, कन्नूर और इडुक्की सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।