दुकानों के सामने से कूड़ा उठाने पर प्रति माह देनें होंगे 30 तो मकानों के सामने का रहेगा 5 रुपये चार्ज
उल्लेखनीय है कि बीते करीब सात सालों से बाढड़ा बाजार में सफाई व्यवस्था व्यापार मंडल द्वारा करवाई जाती थी। लेकिन बीते जून माह के अंत में व्यापार मंडल ने सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी नगर पालिका की बताते हुए इससे किनारा कर लिया था। लेकिन नपा के पास सफाईकर्मी मौजूद नहीं होने के कारण दस दिनों तक कूड़े का भी उठान नहीं हो पाया था जिसके चलते बाजार में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए थे। बाद में व्यापार मंडल का कार्यभार संदीप सिंटी द्वारा संभालने के बाद कूड़े का उठान शुरु करवाया गया था। उसी दौरान नगरपालिका द्वारा भी सफाई व्यस्था के लिए के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु की गई और प्रक्रिया के तहत बाढड़ा की सफाई व्यवस्था के लिए सालाना 50 लाख रुपये का टेंडर दिया गया है। नगर पालिका द्वारा दिए गए टेंडर के अंतर्गत अब संबंधित फर्म द्वारा 15 सफाईकर्मियों को लगाया गया है जिनको बाढड़ा एसडीएम संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बाढड़ा कैनाल रेस्ट हाऊस स्थित अपने कार्यालय से रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम के अलावा ब्रह्मपाल, नफे सिंह, पवन कुमार, तस्वीर, प्रवींद्र ढिल्लू,सुनिल, सलीम खान, पूनम, सुनिता, बसंती, सुमन, रोशनी, विक्रम, सुंदर आदि मौजूद थे।
पांच गुणा कम देना होगा शुल्क
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत