Flipkart की ‘द रिपब्लिक डे सेल’, स्मार्टफोन पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर

0
477

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के बाद फ्लिपकार्ट ने भी रिपब्लिक डे के मौके पर सेल की घोषणा कर दी है। अमेजन की तरह ही फ्लिपकार्ट पर भी ये सेल 21 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की ‘द रिपब्लिक डे सेल’ में स्मार्टफोन, लैपटॉप व अन्य वस्तुओं पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं इस सेल में सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है। तो चलिए बात करतें है उन स्मार्टफोन्स की जिन पर इस सेल में डिस्काउंट मिल रहा है।
स्मार्टफोन कीमत
गूगल पिक्सल 2 एक्सएल – 48,999 रुपए*
सैमसंग गैलेक्सी एस 7- 26,999 रुपए
एमआई मिक्स 2- 29,999 रुपए
श्याओमी रेडमी नोट 4- 10,999 रुपए
लेनोवो के 8प्लस- 8,999 रुपए
मोटो जी5 प्लस- 10,999 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट- 11,990 रुपए
इनपिनिक्स नोट 4- 7,999 रुपए
पैनासोनिक एलुगा ए3- 6,499 रुपए
इसके साथ ही कंपनी कई स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इस ऑफर के तहत कंपनी 5000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। *वहीं एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से गूगल पिक्सल की खरीद पर फ्लिपकार्ट 10,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है।