नई दिल्ली। आज केसमय उपभेक्ता को तेज सर्विस चाहिए वो भी अपनेघर केदरवाजे पर । कस्टमर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-कॉमर्स की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्टने अपनी बहुत तेज सर्विस की शुरुआत की है। फ्लिपकार्ट ने अपनी हाइपरलोकल सेवा ‘ फ्लिपकार्ट क्विक ‘ की शुरूआत मंगलवार को की। इस सेवा के तहत फ्लिपकार्टअपनेग्राहकों के लिए नब्बे मिनट में सामान की डिलिवरी करेगा। फ्लिपकार्ट ने हाइपरलोकल डिलीवरी मॉडल विकसित किया है। फ्लिपकार्ट क्विक के अंतर्गत उपभोक्ताओं को किराने का सामान, डेयरी, मांस उत्पादों, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, स्टेशनरी आइटम और होम एक्सेसरीज से अलग श्रेणियों में 2,000 से अधिक उत्पाद 90 मिनट के अंदर ही ग्राहक को मिल सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को अगले 90 मिनट में आॅर्डर या अपनी सुविधा के अनुसार 2 घंटे का स्लॉट बुक करना होगा। ग्राहकोंको यह सुविधा सुबह छह बजे से आधी रात तक ग्राहक दिन के किसी भी समय अपनी पसंद की हुई वस्तु का प्राप्त कर सकता है। इस सुविधा के लिए ग्राहकों को केवल 29 रुपये का और भुगतान करना होगा। पहले चरण में इसकी शुरूआत बेंगलुरु से होगी। अगले कुछ महीनों में, इस सेवा का विस्तार अन्य शहरों में किया जाएगा। फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष संदीप करवा ने कहा, “फ्लिपकार्ट क्विक के साथ – हमारी हाइपरलोकल क्षमता के साथ, हमारे पास सिर्फ एक क्लिक के साथ हमारे प्लेटफार्म पर पड़ोस के किराना स्टोर के पूरे नेटवर्क को एक साथ लाने की क्षमता है।” उन्होंने कहा कि हाइपरलोकल क्षमता भारत के लिए एक बेहतरीन मॉडल हैं क्योंकि घर पहले से ही उनके पड़ोस के किराना स्टोर के लिए उपयोग किए जाते हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.