Ambala News : अंबाला से अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ के लिए शुरू होगी उड़ान

0
85
Ambala News : अंबाला से अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ के लिए शुरू होगी उड़ान
Ambala News : अंबाला से अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ के लिए शुरू होगी उड़ान

उड़ान के लिए मिली स्वीकृति, छावनी एयरपोर्ट रखा टर्मिनल का नाम
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला से जल्द ही अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू होगी। इन चार स्थानों के लिए उड़ान शुरू करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। सब कुछ ठीक रहा तो आचार संहिता के बाद कुछ ही समय में यहां से इन चारों रूटों पर उड़ान शुरू हो सकेगी। अब इन रूटों पर विमान सेवा प्रदाता कंपनी को लाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। यह काम प्रदेश का नागरिक उड्डयन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के जरिये किया जा रहा है।

पहले अंबाला से अयोध्या और अंबाला से श्रीनगर दो रूटों को चुना गया था। इसके बाद ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जम्मू और लखनऊ रूट को लेकर भी प्रयास शुरू किए। ऐसे में अब चारों रूटों को नागरिक उड्डयन विभाग ने चुन लिया है। एयरफोर्स स्टेशन के पास लगती डेयरी फार्म की 20 एकड़ जमीन पर टर्मिनल तैयार किया गया है। यह जमीन रक्षा मंत्रालय से अब नागरिक उड्डयन विभाग के नाम स्थानांतरित की जा चुकी है।

स्टॉफ को दिया जा चुका विशेष प्रशिक्षण

अंबाला छावनी में घरेलू एयरपोर्ट पर जो सिविल कार्य होना था, वह पूरा हो चुका है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से स्टॉफ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। टर्मिनल का नाम भी छावनी एयरपोर्ट रखा है। यह नाम इसीलिए रखा गया, जिससे कि नाम के लिए किसी प्रकार की बड़ी प्रक्रिया में समय जाया न हो।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन