Ambala News: हरियाणा के एक और शहर से जल्द उड़ान भरेंगे जहाज, पूर्व मंत्री अनिल विज ने लिया तैयारियों का जायजा

0
172
Ambala News: हरियाणा के एक और शहर से जल्द उड़ान भरेंगे जहाज, पूर्व मंत्री अनिल विज ने लिया तैयारियों का जायजा
Ambala News: हरियाणा के एक और शहर से जल्द उड़ान भरेंगे जहाज, पूर्व मंत्री अनिल विज ने लिया तैयारियों का जायजा

BJP MLA Anil Vij, अंबाला कैंट: हरियाणा के अंबाला कैंट में बन रहे डोमेस्टिक एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरने की उम्मीद है। इसी बीच अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज ने तैयारियों का जायजा लिया है। इस दौरान अनिल विज ने बताया कि अंबाला कैंट में आरसीएस उड़ान योजना के तहत विमान सेवा जल्द प्रारंभ होगी, जिसका शहरवासियों को लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही अंबाला कैंट में विकास कार्यों को लेकर उपायुक्त डॉ. शालीन व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान अनिल विज ने निर्देश दिए कि छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के टर्मिनल का निर्माण निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए, ताकि उड़ान सेवा को जल्द- से- जल्द शुरू किया जा सके।

इस दौरान उन्होनें अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टर्मिनल में यात्री व वीआईपी के लिए अलग से बैठने की सुविधा होनी चाहिए। इसके अलावा, टर्मिनल के बाहर लाइटस, पार्किंग व अन्य प्रावधान भी तय समय में पूरे होने चाहिए।