एलायंस एयर कंपनी ही शुरू करेगी इन शहरों के लिए उड़ान
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट हिसार से अयोध्या के बाद अब देश के अन्य शहरों के लिए जल्द ही उड़ानें शुरू होगी। शुरुआत में जयपुर-चंडीगढ़ के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी। चंडीगढ़-जयपुर के लिए विमान सेवा इसी स्प्ताह शुरू होने की उम्मीद है। एलायंस एयर कंपनी के विमान ही इन शहरों के लिए उड़ान भरेंगे। इन फ्लाइट्स को सीएम नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं, मई में जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की योजना है।
इसके लिए भी विभाग के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार डॉ. नरहरि बांगड़ ने बताया कि जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन विमान सेवा शुरू करने का प्रपोजल बनाया गया है। यह प्रपोजल एटीसी को भेजा है। दो से तीन दिन में फ्लाइट्स का शेड्यूल मिलने की संभावना है। इन शहरों में भी अयोध्या की तर्ज पर ही फ्लाइट शुरू होंगी।
पीएम ने दिखाई थी हिसार से अयोध्या फ्लाइट को झंडी
इसी तरह से अंबाला से भी 5 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने का है। बता दें कि हिसार से अयोध्या और हिसार से दिल्ली हवाई सेवा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को शुभारंभ किया था। प्रधानमंत्री ने हिसार एयरपोर्ट को हरियाणा के विकास की अहम कड़ी बताया था।
किराया तय करने के लिए होगी बैठक
हिसार से चंडीगढ़ और हिसार से जयपुर की फ्लाइट्स का टाइम शेड्यूल मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों व विमान सेवा देने वाली कंपनी के साथ बैठक होगी। इसमें किराया तय किया जाएगा। वहीं हिसार एयरपोर्ट को अब पूरी तरह एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।
86 रुपए की चाय, 143 रुपए की वैज मैगी
महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ ही सोमवार को यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन खोल दी गई है। कैंटीन पर यात्री खाने पीने की चीजें खरीद सकेंगे लेकिन उनको बाहर से थोड़ा ज्यादा शुल्क अदा करना होगा। हिसार एयरपोर्ट पर जहां 86 रुपए की चाय मिलेगी जिसकी क्वालिटी और क्वांटिटी भी ज्यादा है। वहीं 143 रुपए की वैज मैगी का आनंद आम आदमी उठा सकेगा।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रहेगा मौसम साफ, कल से चलेंगी गर्म हवाएं, 12 जिलों में येलो अलर्ट