Flights Threats Case: आज फिर इंडियन एयरलाइंस के 85 विमानों को उड़ाने की धमकी

0
110
Flights Threats Case: आज फिर इंडियन एयरलाइंस के 85 विमानों को उड़ाने की धमकी
Flights Threats Case: आज फिर इंडियन एयरलाइंस के 85 विमानों को उड़ाने की धमकी

Flights Threats Update, (आज समाज), नई दिल्ली: इंडियन एयरलाइंस के विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार आज फिर 80 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि जिन फ्लाइट्स को आज उड़ाने की धमकी मिली उनमें सबसे ज्यादा अकासा की 25 फ्लाइट्स हैं। इसके अलावा इंडिगो और विस्तारा की 20-20 और एयर इंडिया की 20 उड़ानों को उड़ाने की आज धमकी मिली।

यह भी पढ़ें : Union Cabinet Meeting: माता सीता के जन्मस्थान से नेपाल बॉर्डर तक देश को रेल लाइन का तोहफा

विमानन क्षेत्र को 600 करोड़ नुकसान

बता दें कि बीते करीब दस दिन में 250 से अधिक फ्लाइट्स को धमकियां मिल चुकी हैं और इससे विमानों की आपात लैंडिंग व डायवर्जन वगैरह पर विमानन क्षेत्र को करीब 600 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है। पिछले कल ही यानी इसी बुधवार को आईटी मिनिस्ट्री ने इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स) व विमानन कंपनियों के बीच मीटिंग की है।

आप जुर्म को और बढ़ावा दे रहे : आईटी मिनिस्ट्री

केंद्र सरकार की ओर से आईटी मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया कंपनियों से सवाल किया था कि, विमानों को मिल रही उड़ाने की खतरनाक अफवाहों को रोकने के लिए आपने अपनी तरफ से क्या किया है। मंत्रालय ने सख्त लहजे में कहा है कि आपके (मेटा) रवैये से साफ है कि आप जुर्म को रोकने के बजाय और बढ़ावा दे रहे हैं।

फ्लाइट्स में दोगुना होगी मार्शलों की संख्या

केंद्र सरकार ने हाल ही में यह भी कहा है कि विमानों को उड़ाने की धमकियां देने के मामले में जो भी लोग संलिप्त पाए जाएंगे उन्हें ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में शामिल किए जाने का भी प्लान बनाया जाएगा। साथ ही विमानों में एयर मार्शल की संख्या दोगुनी करने का निर्णय लिया गया है। केंद्र ने पिछले हफ्ते कहा था कि फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करेंगे और फर्जी धमकियों को लेकर सरकार ने 16 अक्टूबर को विमानन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी।

छत्तीसगढ़ और केरल से 2 पकड़े

इस बीच मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक नाबालिग को पकड़ा है। उस पर इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी देने का आरोप था। वहीं, केरल के कोच्चि हवाई अड्डे पर इसी सप्ताह सोमवार को एक यात्री को विमान को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें : Canada News: ट्रूडो को भारत से पंगा दिख रहा महंगा पड़ता, आई कुर्सी की नौबत