पानीपत नेफ्था क्रैकर (पीएनसी) में वेसेल (vessel) में हुई फ्लैश फायर, दो की मौत 

0
161

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : गुरुवार को लगभग सायं 3 बजे, मैसर्स सीआर 3 इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जो कि एक विशेष अनुबंधित एजेंसी है, पानीपत नेफ्था क्रैकर प्लांट, पानीपत के ईआरयू (एथिलीन रिकवरी यूनिट) में उत्प्रेरक (Catalyst) की लोडिंग/ अनलोडिंग का कार्य कर रही थी। कार्य के दौरान वेसेल (vessel) में फ्लैश फायर हो गई। इस घटना के दौरान, मेसर्स सीआर 3 में कार्यरत दो संविदा कर्मचारी, जसविंदर सिंह, तकनीशियन और राहुल मसीह, तकनीशियन घायल हो गए। दुर्भाग्यवश, दोनों तकनीशियनों की मृत्यु हो गई। नेफ्था क्रैकर (पीएनसी)  की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में वरिष्ठ प्रबंधक, (निगमित संचार एवं कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) ने कि इंडियन ऑयल शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है और पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) के सभी संयंत्र सामान्य रूप से संचालित हैं।

 

यह भी पढ़ें  : Anti Terrorist of India National President Biresh Shandilya: 22 जनवरी को हर हिंदू को अयोध्या जाकर लानी चाहिए वहां की माटी : बीरेश शांडिल्य

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook