माता आशापूर्णी मंदिर में जयकारों के साथ हुआ झंडा पूजन

0
400
राज चौधरी, पठानकोट
सेवा कमेटी माता आशापूर्णी मंदिर की ओर से 7 सितंबर 2021 को 51वां वार्षिक जगराता/चौंकी जोकि 11 सितंबर दिन शनिवार को मंदिर प्रांगण में मनाया जा रहा है, के उपलक्ष्य में आज कमेटी सदस्यों द्वारा झंडा पूजन की रस्म प्रधान विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में अदा की गई। पंडित सुशील कुमार ने मन्त्रोच्चारण के साथ झंडे की पूजा की। करोना वायरस को ध्यान में रखते हुए 11 सितंबर 2021 को मंदिर प्रांगण में माता की चौंकी का आयोजन रखा गया है। शहरवासियों के सभी भगतों से विनती है कि जिन भत्तों ने माँ की चौंकी में सहयोग देना है वो मंदिर कमेटी से संपर्क करें और माता जी का आर्शीवाद प्राप्त करें। इस मौके पर महासचिव कृष्ण गोपाल भण्डारी, विजय कुमार फत्ता, धर्म पाल पप्पू, रामपाल भण्डारी, राकेश शर्मा, सुदर्शन कुमार बिल्ला, हरि मोहन बिट्टा, आशीष कुमार मल्होत्रा, अश्वनी बजाज, अशोक बजाज, गोपाल शर्मा, दीपक कुमार, अभिनव एवं आदर्श, रोहित आदि उपस्थित थे।