Aaj Samaj (आज समाज), Paramilitary Force Soldiers,  Mahendragarh: समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने और आगामी लोकसभा चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त सुनिश्चित करने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ कनीना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महेंद्रगढ़ पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ थाना सदर कनीना प्रभारी निरीक्षक रामनाथ के नेतृत्व में कनीना के गांव भोजावास, पड़तल, झिंगावन और दौंगडा अहीर व अन्य गांवों में रूट मार्च किया।

इस दौरान दौंगड़ा चौकी इंचार्ज एएसआई प्रीतम भी मौजूद रहे। इस मौके पर आगामी लोकसभा चुनाव कर्तव्यों, पुलिस और सीएपीएफ की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में एक सामान्य जानकारी दी गई। समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च का उद्देश्य मतदाताओं में सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण का विश्वास पैदा करना था।

इसके साथ ही लोगों से अपील की गई कि सभी असला लाइसैंस धारक अपने हथियार जल्द से जल्द अपने नजदीकी थाना पर जमा करवाकर एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दें। फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें।

यह भी पढ़ें : Visiting Various Booths: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने किया विभिन्न बूथों का दौरा

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार