अधूरी आजादी मनाने के लिए शहरों और कस्बों में निकालेगा झंडा मार्च

0
385
गगन बावा, गुरदासपुर:
केंद्र सरकार द्वारा मंजूर किए तीन खेती कानूनों के विरुद्ध रेलवे स्टेशन गुरदासपुर पर चल रहा किसानों का पक्का मोर्चा बुधवार को 314वें दिन में दाखिल हो गया। धरने पर 233वें जत्थे ने भूख हड़ताल रखी जिसमें पंजाब किसान यूनियन के नेता अवतार सिंह, सरवण सिंह, बलजीत सिंह, बाबा बिक्रमजीत सिंह ने हिस्सा लिया।
किसानोँ को संबोधित करते हुए किसान नेता सुखदेव सिंह भोजराज, मक्खन सिंह कोहाड़, सुखदेव सिंह, अविनाश सिंह, नरिंदर सिंह, सूबेदार एसपी सिंह, गुरदीप सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा 15 अगस्त को अधूरी आजादी के तौर पर मनाते हुए गांवों, कस्बों व शहरों में झंडा मार्च करने के दिए प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए जोरदार मुहिम चलाई जा रही है। समह वक्ताओं ने पैट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि की जोरदार निन्दा की। आज के धरने में रघुबीर सिंह, महिंदर सिंह, तरसेम सिंह, जोगिन्दरपाल, कश्मीर सिंह, सुखविन्दर सिंह, गुरविन्दर सिंह, करनैल सिंह, हीरा सिंह, बलदेव सिंह, हरदेव सिंह, तिरलोक सिंह, राजवंत सिंह, गुरदयाल सिंह भी मौजूद थे।