आज समाज डिजिटल,हांसी:
हांसी के एसडीएम एवं नगर परिषद चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत एवं विनोद शंकर डीएसपी  ने नगर निकाय चुनाव चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए शहर में पैदल फ्लैग मार्च किया। एसडीएम ने बताया कि नगर परिषद चुनावों के दृष्टिगत मतदाताओं में किसी भी प्रकार का प्रलोभन, डर, भय आदि को निकालने तथा लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।

लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा चुनावों के मध्य नजर किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। अवैध रूप से चलने वाले वाहनों को इंपाउंड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा भी सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अगर कोई भी व्यक्ति चुनावों के लिए निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने  चुनावों के दृष्टिगत मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे सही उम्मीदवारों का चयन करें। पैदल फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस विभाग एवं चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहे।