Aaj Samaj (आज समाज),Flag march outside mosques,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जिला महेंद्रगढ़ के शहर नारनौल में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने शहर की मस्जिदों के बाहर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की अगुवाई स्वयं जिला पुलिस कप्तान विक्रांत भूषण ने की। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने की क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
नारनौल शहर के बाद निजामपुर के गांव इस्लामपुर में भी फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं जिला की सभी मस्जिदों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा भी रही। नूह में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखे जाने की अपील की जा रही है। इसके तहत आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को देखते हुए नारनौल शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च की शुरुआत शहर के मोहल्ला चंदूवाडा स्तिथ जामा मस्जिद के पास से की गई। इसके बाद अन्य मस्जिदों के पास भी मार्च निकाला गया। इस मौके पर शहर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार व सदर थाना प्रभारी रामनाथ मौजूद रहे। वही निजामपुर के गांव इस्लामपुर में भी फ्लैग मार्च निकाला गया इस फ्लैग मार्च में भी एसपी विक्रांत भूषण मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस कर्मी द्वारा माइक पर लोगों से शहर के अंदर शांति व्यवस्था बनाए रखे जाने की अपील की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं। ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Swachh Harit Panchayat : स्वच्छता को लेकर 7 अगस्त तक सभी गांवों में चलेगा अभियान : वैशाली सिंह
यह भी पढ़ें : Froad Through courier : कोरियर के माध्यम से किया पैकेट नहीं पहुंचा , महिला के साथ हुई 15 हजार रुपए की ठगी